58290 मतों से जीते तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चन्द्रशेखर राव
हैदराबाद। तेलंगाना के मुख्यमंत्री और तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) प्रमुख के. चन्द्रशेखर राव ने विधानसभा चुनाव में गजवेल सीट से 58000 से ज्यादा मतों से विजय हासिल कर ली है। विधानसभा के लिए 7 दिसंबर को हुए चुनाव के लिए मंगलवार को मतगणना हुई।
गजवेल सीट से राव के मुकाबले कांग्रेस ने वी. प्रताप रेड्डी और भारतीय जनता पार्टी ने अकुला विजय को मैदान में उतारा था। टीआरएस प्रमुख को 125444 मत मिले जबकि कांग्रेस उम्मीदवार रेड्डी 67154 मत ही प्राप्त कर सकें। इस प्रकार वे 58290 मतों के बड़े अंतर से आसान जीत हासिल करने में कामयाब रहे।
मुख्यमंत्री के पुत्र केटी रामाराव ने सिरसिल्ला सीट से कांग्रेस उम्मीदवार केके महेंद्र रेड्डी को 89009 मतों से और उनके भतीजे टी. हरीश राव ने सिड्डीपेट से तेलंगाना जन समिति उम्मीदवार भवानी मरिकांति को 118699 मतों से पराजित किया।