बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. टी-20 विश्व कप 2024
  3. टी-20 विश्व कप न्यूज़
  4. Nepal vs Netherlands T20 World Cup 2024, Nepal Fans Craze in Dallas in Kathmandu Nepal
Written By WD Sports Desk
Last Updated : बुधवार, 5 जून 2024 (12:55 IST)

T20 World Cup : नेपाली फैन्स का ऐसा जमावड़ा जो भारत पाकिस्तान के मैच में भी देखने न मिले

T20 World Cup : नेपाली फैन्स का ऐसा जमावड़ा जो भारत पाकिस्तान के मैच में भी देखने न मिले - Nepal vs Netherlands T20 World Cup 2024, Nepal Fans Craze in Dallas in Kathmandu Nepal
Netherlands vs Nepal

Nepal Fans in Nepal vs Netherlands T20 World Cup 2024 : टी20 वर्ल्ड कप का 7वां मैच नेपाल और नीदरलैंड्स के बीच Dallas के Grand Prairie Stadium स्टेडियम में खेला गया था जहां पुरे स्टेडियम में नेपाल के फैन्स का जमावड़ा दिखा और सिर्फ स्टेडियम में ही नहीं नेपाल की राजधानी काठमांडू में लाइव स्ट्रीमिंग (Live Streaming) के दौरान भी भी लोगों ने बड़ी ही तादाद में मैच देखा।

यह फोटोज इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउंसिल (ICC) ने शेयर की थी जिसे देख लोगों ने कमेंट किया जोश और जुनून हो तो ऐसा।





बड़ा मैच हो या छोटा, नेपाल के फैन्स में अपनी टीम को लेकर वाकई जो जज्बा और उत्साह रहता है वो देखने लायक है। भीड़ ऐसी नजर आती है जैसे कोई मैला लगा हो। हालांकि इस मैच में नेपाल टीम जीत न पाई लेकिन नेपाल के फैन्स की इन जोशभरी तस्वीरों से सभी का दिल जीत लिया। 
 

 
क्या हुआ मैच में? 
डलास में पहले नीदरलैंड्स ने पहले गेंदबाजी चुन नेपाल की टीम को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था।  पहले बैटिंग करते हुए नेपाल 19.2 ओवर में 106 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। सबसे ज्यादा रन बनाए कप्तान रोहित पौडेल ने।

Tim Pringle की गेंद पर आउट होने से पहले उन्होंने 37 गेंदों में 5 चौके की मदद से 35 रम नामए। इसके जवान में नीदरलैंड्स (Netherlands) ने 18.4 ओवर में 109 रन बनाकर 6 विकेटों से जीत हांसिल की। नीदरलैंड्स से सबसे ज्यादा रन बनाए Max ODowd ने जो 54 रन बनाकर नाबाद रहे। 



ये भी पढ़ें
T20 World Cup 2024 : नीदरलैंड ने नेपाल को टी20 विश्व कप में छह विकेट से हराया