शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. टी-20 विश्व कप 2022
  4. Jos Buttler delaying the pat on the back to englishmen till title clash
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 11 नवंबर 2022 (16:32 IST)

जानिए क्यों 10 विकेटों की जीत के बावजूद टीम को शाबाशी नहीं देना चाहते इंग्लैंड के कप्तान

जानिए क्यों 10 विकेटों की जीत के बावजूद टीम को शाबाशी नहीं देना चाहते इंग्लैंड के कप्तान - Jos Buttler delaying the pat on the back to englishmen till title clash
एडिलेड: इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में अपनी टीम को 10 विकेट से मिली जीत को ‘शानदार’ करार दिया लेकिन साथ ही कहा कि वह रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल से पहले टीम को शाबासी नहीं देना चाहते।

बटलर ने नाबाद 80 रन की पारी खेली। मैच के बाद उन्होंने कहा, ‘‘हां, यह शानदार प्रदर्शन है। विश्व कप के सेमीफाइनल में इतना अच्छा खेलना शानदार है। लेकिन आज रात हम खुद को शाबासी नहीं देना चाहते। हम निश्चित रूप से फाइनल में हैं जिसके लिये हम काफी उत्साहित हैं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने आज शाम खेल का आनंद लिया और हम इसके बारे में ‘चेंजिंग रूम’ में बात कर सकते हैं और उस प्रदर्शन का आनंद ले सकते हैं, लेकिन मैं नहीं चाहता कि इससे ज्यादा आगे सोचें। हमें पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल खेलना है जो बेहतरीन फॉर्म में है।’’

बटलर ने कहा, ‘‘यह शानदार मौका है, हम फाइनल में अपने खेल का आनंद लेंगे और अपनी प्रतिभा दिखाने का प्रयास कर करेंगे। ’’

आयरलैंड की हार के बाद अच्छी वापसी की : बटलर

इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने टी20 विश्व कप 2022 में गुरुवार को भारत के खिलाफ 10 विकेट की विशाल जीत के बाद कहा कि उनकी टीम ने सुपर-12 दौर में आयरलैंड के हाथों मिली हार से उभरने के लिये शानदार क्षमता दिखाई।आयरलैंड ने टी20 विश्व कप के सुपर-12 मैच में डकवर्थ लुइस पद्धति के आधार पर इंग्लैंड को पांच रनों से मात दी थी।

बटलर ने कहा, “मुझे लगता है कि हमने आयरलैंड के हाथों हार के बाद से जो क्षमता दिखाई है वह शानदार है। हम यहां बहुत उत्साहित होकर आए थे और अच्छा महसूस कर रहे थे। हमारे सभी खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी भूमिका निभाई।”

भारत ने इंग्लैंड को फाइनल में पहुंचने के लिये 169 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे बटलर और एलेक्स हेल्स की सलामी जोड़ी ने 16 ओवर में ही हासिल कर लिया। दोनों ने पावरप्ले में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 63 रन जोड़े और इसी आक्रामक अंदाज के दम पर भारतीय गेंदबाजों को पस्त कर दिया।

बटलर ने कहा, “हम तेज और आक्रामक शुरुआत करना चाहते थे। राशिद 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं, यह जानना अद्भुत है कि हमारी बल्लेबाजी में ऐसी गहराई है। हेल्स ने मैदान के आयामों का अच्छा प्रयोग करते हुए अपनी फॉर्म दिखाई है।”

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर रविवार को होने वाले फाइनल में इंग्लैंड का सामना पाकिस्तान से होगा। पाकिस्तान ने फाइनल में जगह बनाने के लिये पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को सात विकेट से मात दी थी।

बटलर ने कहा कि इस जीत की खुशी मनाना महत्वपूर्ण है। उन्होंने टी20 विश्व कप 2022 का अपना पहला मैच खेल रहे क्रिस जॉर्डन की गेंदबाजी के लिये उनकी तारीफ की और कहा कि जॉर्डन ने हार्दिक पांड्या जैसे विश्व स्तरीय खिलाड़ी के खिलाफ डेथ ओवरों के दबाव में अच्छी गेंदबाजी की।
ये भी पढ़ें
भारतीय टीम को सफेद गेंद की सबसे खराब टीम करार दिया माइकल वॉन ने