शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. टी-20 विश्व कप 2021
  3. टी-20 विश्व कप न्यूज
  4. Shoaib Malik included in T20 world cup
Written By
Last Updated : रविवार, 10 अक्टूबर 2021 (14:29 IST)

सानिया मिर्जा के 39 साल के पति शोएब मलिक हुए टी-20 विश्वकप के लिए पाक टीम में शामिल

सानिया मिर्जा के 39 साल के पति शोएब मलिक हुए टी-20 विश्वकप के लिए पाक टीम में शामिल - Shoaib Malik included in T20 world cup
लाहौर: पाकिस्तान ने पीठ के निचले हिस्से की चोट से उबरने में नाकाम रहे सोहेब मकसूद की जगह आगामी टी20 विश्व कप टीम में शोएब मलिक को शामिल किया है।मकसूद पीठ के निचले हिस्से के एमआरआई स्कैन के बाद पता चला कि उन्हें इस चोट से उबरने में अधिक समय लगेगा।

 उन्हें इससे पहले 15 सदस्यीय मुख्य टीम में शामिल किया गया था। वह छह अक्टूबर को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में नेशनल टी 20 कप के एक मैच के दौरान चोटिल हो गये थे।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘‘सोहेब का आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप से बाहर होना निराशाजनक है क्योंकि उन्होंने इसके लिए कड़ी मेहनत की थी और शानदार लय में थे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ टीम प्रबंधन से बात करने के बाद हमने उनकी जगह शोएब मलिक को टीम में शामिल करने का फैसला किया गया है। मुझे यकीन है कि शोएब का अनुभव पूरी टीम के काम आएगा।’’

मलिक 2007 में टी20 विश्व कप के पहले आयोजन में टीम के कप्तान थे और 2009 में चैम्पियन बनने वाली टीम के सदस्य थे। वह इसके 2012, 2014 और 2016 के सत्रों में भी खेले है।

टी-20 विश्वकप के समय लेना चाह रहे थे संन्यास पर फैसला

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के पति मलिक की उम्र 39 साल है और वे पहले ही टेस्ट (35 मैच) और एकदिवसीय (287 मैच) से संन्यास ले चुके हैं।उन्होंने 285 मैचों में 7534 रन बनाए और 158 विकेट चटकाए।
शोएब 2009 टी-20 विश्वकप और 2017 आईसीसी चैंपिन्स ट्रॉफी का हिस्सा रहे। उन्हें 113 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों का अनुभव है।

पाकिस्तान के सीनियर हरफनमौला शोएब मलिक ने कहा था कि वे अक्टूबर में होने वाले टी20 विश्व कप के समय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास पर फैसला लेंगे और अब वह पाक टीम में शामिल हो गए हैं।

मलिक उन चुनिंदा आधुनिक पाकिस्तानी क्रिकेटरों में से है जिनकी मौजूदगी में पाक ने टी-20 और चैंपियन्स ट्रॉफी जैसे 2 आईसीसी टूर्नामेंट जीते। शायद यही कारण है कि उनको टी-20 टीम में शगुन के तौर पर लिया गया है। उनको मैदान पर मौका मिलेगा इसकी कम ही उम्मीद लगती है।

सानिया मिर्जा ने किया शोएब मलिक के साथ निकाह

2010 में भारतीय टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा ने हैदराबाद में अपने बचपन के दोस्त सोहराब मिर्जा के साथ सगाई तोड़कर पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से निकाह कर लिया। शोएब का पूरा परिवार कराची में रहता है लेकिन शादी के बाद सानिया और शोएब दुबई के अपने घर में शिफ्ट हो गए। अब इन दोनों का एक बेटा भी है।

पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), आसिफ अली, फखर जमां, हैदर अली, हारिस रऊफ, हसन अली, इमाद वसीम, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम जूनियर, सरफराज अहमद (विकेटकीपर)), शाहीन शाह अफरीदी, शोएब मलिक।

रिजर्व खिलाड़ी: खुशदिल शाह, शाहनवाज दहानी और उस्मान कादिर।
ये भी पढ़ें
मैक्सवेल ने नहीं ली थी अंतिम गेंद पर स्ट्राइक, युवा भरत लगा देंगे छक्का था पूरा विश्वास