• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Stock exchange
Written By
Last Modified: मुंबई , शुक्रवार, 20 जनवरी 2017 (17:57 IST)

शेयर बाजार डेढ़ सप्ताह के निचले स्तर पर

शेयर बाजार डेढ़ सप्ताह के निचले स्तर पर - Stock exchange
मुंबई। विदेशी बाजारों के मिश्रित रुझान से कमजोर निवेश धारणा के बीच चौतरफा बिकवाली से शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार 1 फीसदी तक टूटकर करीब डेढ़ सप्ताह के निचले स्तर पर आ गए।

बीएसई का सेंसेक्स 274.10 अंक लुढ़ककर 27,034.50 अंक पर तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 85.75 अंक की गिरावट के साथ 8,349.35 अंक पर बंद हुआ। यह दोनों का इस साल 10 जनवरी के बाद का निचला स्तर है। बिकवाली का जोर इस कदर रहा कि सेंसेक्स की 30 में से 24 कंपनियों के शेयर लाल निशान में रहे। ऐक्सिस बैंक ने सबसे ज्यादा 6.86 फीसदी का नुकसान उठाया। 
 
गुरुवार शाम जारी तीसरी तिमाही के परिणामों के अनुसार इसमें उसका मुनाफा 73.36 प्रतिशत घट गया है। उसकी सकल गैरनिष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) भी 1.68 फीसदी यानी 5,724.05 करोड़ रुपए से बढ़कर 5.22 फीसदी यानी 20,466.82 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। शुद्ध एनपीए भी 0.75 फीसदी यानी 2,514.09 करोड़ रुपए से बढ़कर 2.18 फीसदी यानी 8,294.78 करोड़ रुपए का हो गया है। 
 
अन्य कंपनियों में अदानी पोर्ट्स, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, एलएंडटी तथा एनटीपीसी के शेयर भी 2.04 से 3.59 प्रतिशत तक टूटे। बीएसई के 20 में से 18 समूहों में गिरावट रही। सबसे ज्यादा गिरावट धातु, पॉवर, पीएसयू तथा रियलिटी समूहों में देखी गई। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
'इंदौर मैराथन' को हरी झंडी दिखाएंगे अर्जुन रामपाल