• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. sensex on new high on 22 june
Written By
Last Modified: मंगलवार, 22 जून 2021 (10:14 IST)

सेंसेक्स सर्वकालिक ऊंचाई पर, निफ्टी भी 15,850 के पार

सेंसेक्स सर्वकालिक ऊंचाई पर, निफ्टी भी 15,850 के पार - sensex on new high on 22 june
मुंबई। वैश्विक शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक जैसे दिग्गज शेयरों में बढ़त के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 447 अंक से अधिक चढ़ गया।
 
इस दौरान सेंसेक्स ने सर्वकालिक उच्च स्तर 53,022 को छुआ और खबर लिखे जाने तक 447 अंक बढ़कर कारोबार कर रहा था। इसी तरह एनएसई निफ्टी 118 बढ़कर 15,865 पर पहुंच गया।
 
सेंसेक्स में सबसे अधिक 2 प्रतिशत की बढ़त मारुति में हुई। इसके अलावा एमएंडएम, एलएंडटी, टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई और एचडीएफसी बढ़ने वाले शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर नेस्ले इंडिया और बजाज फाइनेंस लाल निशान में थे।
 
पिछले सत्र में सेंसेक्स 230.01 अंक या 0.44 प्रतिशत बढ़कर 52,574.46 पर बंद हुआ था। इसी तरह निफ्टी 63.15 अंक या 0.40 फीसदी की तेजी के साथ 15,746.50 पर बंद हुआ। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने सोमवार को सकल आधार पर 1,244.71 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।
ये भी पढ़ें
बिहार की नदियों में उफान, पश्चिम चंपारण में बाढ़