• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. sensex falls 414 points and nifty ends below
Written By
Last Updated : मंगलवार, 9 जून 2020 (20:02 IST)

सेंसेक्स 414 अंक लुढ़का, बैंकों, वित्तीय कंपनियों के शेयरों में गिरावट

सेंसेक्स 414 अंक लुढ़का, बैंकों, वित्तीय कंपनियों के शेयरों में गिरावट - sensex falls 414 points and nifty ends below
मुंबई। शेयर बाजार में मजबूत दखल रखने वाले एचडीएफसी बैंक, रिलांयस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक में गिरावट के साथ बीएसई सेंसेंक्स मंगलवार को 414 अंक का गोता लगा गया। निवेशकों में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता के बीच यह गिरावट आई।
 
30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स बढ़त के साथ खुला, लेकिन बाद के कारोबार में इसमें गिरावट आई और अंत में यह 413.89 अंक यानी 1.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 33,956.69 अंक पर बंद हुआ। 
 
इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 120.80 अंक यानी 1.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 10,046.65 अंक पर बंद हुआ।
 
सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक नुकसान आईसीआईसीआई बैंक को हुआ। इसमें 3 प्रतिशत की गिरावट रही। इसके अलावा भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस, कोटक बैंक और एक्सिस बैंक भी नीचे रहे। दूसरी तरफ इंडसइंड बैंक, सन फार्मा, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एचडीएफसी लाभ में रहे। 
 
विश्लेषकों के अनुसार ऊंचे भाव पर मुनाफावसूली से घरेलू बाजार में गिरावट आई। निवेशक कोविड-19 के बढ़ते मामलों को लेकर चिंतित हैं। कोरोना वायरस के बढ़ते मामले ने अर्थव्यवस्था को खोलने के सकारात्मक प्रभाव को हल्का कर दिया है।
 
एशिया के अन्य शेयर बाजारों में चीन के शंघाई, हांगकांग और दक्षिण कोरिया के सोल में तेजी रही जबकि जापान का बाजार नुकसान में रहा।  यूरोप के प्रमुख शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई।
 
इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड का भाव 1.69 प्रतिशत घटकर 40.11 डॉलर प्रति बैरल रहा।
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे टूटकर 75.61 पर बंद हुआ। (भाषा)