शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Bse, sensex, stock market
Written By
Last Modified: मंगलवार, 20 फ़रवरी 2018 (17:02 IST)

लगातार तीसरे दिन शेयर बाजार में गिरावट

लगातार तीसरे दिन शेयर बाजार में गिरावट - Bse, sensex, stock market
मुंबई। लगभग पूरे दिन हरे निशान में रहने के बाद आखिरी घंटे में हुई बिकवाली से मंगलवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 71.07 अंक लुढ़ककर 33,703.59 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 18 अंक फिसलकर 10,360.40 अंक पर बंद हुआ।


कमजोर वैश्विक रुख और डॉलर के मुकाबले रुपए के कमजोर होने का असर भी शेयर बाजार पर देखा गया। इसके अलावा अमेरिका में 10 साल के बांड पर ब्याज के बढ़कर 2.90 प्रतिशत होने और कच्चे तेल के 62 डॉलर प्रति बैरल के पास पहुंचने से भी जोखिमभरे निवेश में निवेशकों का रुझान कम रहा, जिससे घरेलू शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन गिरावट में रहे।

घोटाले के खुलासे के बाद पीएनबी के शेयरों में पहली बार 0.13 फीसदी की तेजी देखी गई, जबकि इस मामले में कथित रूप से संलिप्त गीतांजलि जेम्स लिमिटेड के शेयरों में कीमत 9.91 फीसदी टूट गई। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 210.35 अंक की बढ़त के साथ 33,913.94 अंक पर खुला।

कारोबार के पहले पहर इसमें तेजी रही और यह 33,960.95 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर तक गया। वित्त, बैंकिंग और रिएल्टी जैसे समूहों में हुई बिकवाली के दबाव में अंतिम घंटे में लुढ़ककर 33,657.89 अंक के निचले स्तर तक चला गया। अंतत: गत दिवस की तुलना में 0.21 प्रतिशत गिरावट में  33,703.59 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 13 कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही।

निफ्टी की शुरुआत भी 12.60 अंक की तेजी के साथ 10,391.00 अंक पर हुई। कारोबार के दौरान 10,429.35 अंक के उच्चतम और 10,347.65 अंक के निचले स्तर से होता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 0.17 फीसदी लुढ़ककर 10,360.40 अंक पर बंद हुआ।

निफ्टी की 22 कंपनियों में गिरावट और 27 में तेजी रही जबकि एक कंपनी के शेयरों की कीमतें अपरिवर्तित रहीं। बीएसई में कुल 2,900 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें 1,485 में गिरावट, 1,257 में तेजी और 158 के शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

बीएसई के 20 समूहों में से 10 के सूचकांक में गिरावट रही। दिग्गज कंपनियों की तरह छोटी और मझोली कंपनियों में भी बिकवाली रही। बीएसई का मिडकैप 0.06 फीसदी लुढ़ककर 16,419.51 अंक पर और स्मॉलकैप 0.15 फीसदी गिरकर 17,831.04 अंक पर बंद हुआ। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
सोने-चांदी की चमक पड़ी फीकी