शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Bse, sensex, stock market
Written By
Last Modified: गुरुवार, 7 दिसंबर 2017 (17:01 IST)

शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 352 अंक उछला

शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 352 अंक उछला - Bse, sensex, stock market
मुंबई। वैश्विक स्तर से मिले सकारात्मक रुझान के बीच कम भाव पर हुई चौतरफा लिवाली से गुरुवार को घरेलू शेयर बाजारों में रौनक लौट आई और ये एक सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। 
  
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1.08 प्रतिशत यानी 352.03 अंक चढ़कर 32,949.21 अंक पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1.22 अंक की बढ़त में 10,166.70 अंक पर रहा। 
   
बाजार की तेजी में सबसे ज्यादा योगदान दूरसंचार, यूटिलिटीज और टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद समूहों का रहा। सेंसेक्स की कंपनियों में एयरटेल में छह फीसदी से अधिक की तेजी रही। एशियन पेंट्स और मारुति सुजुकी के शेयर भी तीन प्रतिशत से अधिक चढ़े। कोल इंडिया में सबसे ज्यादा गिरावट रही।
   
अधिकतर एशियाई बाजारों के शेयर हरे निशान में रहने से सेंसेक्स 17.87 अंक चढ़कर 32,615.05 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में ही 32,598.12 अंक के निचले स्तर को छूने के बाद इसका ग्राफ लगातार और ऊपर की तरफ बढ़ता गया। कारोबार की समाप्ति से ठीक पहले 32,992.45 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर को छूने के बाद अंतत: यह गत दिवस की तुलना में 352.03 अंक चढ़कर 32,949.21 अंक पर बंद हुआ जो 30 नवंबर के बाद का उच्चतम स्तर है। 
   
निफ्टी 19.35 अंक की बढ़त में 10,063.45 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 10,061.90 अंक के दिवस के निचले और 10,182.65 अंक के उच्चतम स्तर को छूने के बाद यह गत दिवस के मुकाबले 122.60 अंक ऊपर 10,166.70 अंक पर रहा।
   
बीएसई की 2,830 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,873 में लिवाली और 806 में बिकवाली का जोर रहा। वहीं 151 कंपनियों के शेयरों के भाव अपरिवर्तित रहे। मझौली और छोटी कंपनियों में बड़ी कंपनियों के मुकाबले निवेशकों ने ज्यादा विश्वास दिखाया। बीएसई का मिडकैप 1.38 प्रतिशत और स्मॉलकैप 1.29 प्रतिशत की बढ़त में क्रमश: 16,893.61 अंक और 18,031.24 अंक पर बंद हुआ। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
सोना 30 हजार से नीचे, चांदी 375 रुपए टूटी