शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. शेयर बाजार पर लगा कोरोना वायरस का 'संक्रमण', 1448 अंक गिरा सेंसेक्स
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2020 (16:55 IST)

शेयर बाजार पर लगा कोरोना वायरस का 'संक्रमण', 1448 अंक गिरा सेंसेक्स

Bombay Stock Exchange | शेयर बाजार पर लगा कोरोना वायरस का 'संक्रमण', 1448 अंक गिरा सेंसेक्स
मुंबई। वैश्विक अर्थव्यवस्था पर कोरोना वायरस के संक्रमण का असर बढ़ने की आशंका में शेयर बाजारों में बिकवाली जारी है। घरेलू शेयर बाजारों में शुक्रवार को लगातार छठे दिन गिरावट रही और सेंसेक्स 1448 अंक गिर गया। इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 431.55 अंक यानी 3.71 प्रतिशत गिरकर 11201.75 अंक पर बंद हुआ।

बीएसई के 30 शेयरों वाले संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में कारोबार के दौरान एक समय 1525 अंक तक की गिरावट आ गई। हालांकि कारोबार की समाप्ति पर यह अंतत: 1448.37 अंक यानी 3.64 प्रतिशत गिरकर 38297.29 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 431.55 अंक यानी 3.71 प्रतिशत गिरकर 11201.75 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की कंपनियों में टेक महिंद्रा में सबसे अधिक गिरावट रही। इसके अलावा टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचसीएल टेक, इंफोसिस, भारतीय स्टेट बैंक और बजाज फाइनेंस में भी बड़ी गिरावटें देखने को मिलीं।

विश्लेषकों के अनुसार, चीन के अलावा अन्य देशों में भी कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैलने से वैश्विक अर्थव्यवस्था पर इसके हो सकने वाले असर को लेकर निवेशक घबराए हुए हैं। इस वायरस से दुनियाभर में अब तक 83 हजार से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं।

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की जारी निकासी ने भी घरेलू शेयर बाजारों को कमजोर किया। प्राथमिक आंकड़ों के अनुसार, एफपीआई इस सप्ताह अब तक 9389 करोड़ रुपए के शेयरों की शुद्ध बिकवाली कर चुके हैं।

एशियाई बाजारों में चीन के शंघाई कंपोजिट, हांगकांग के हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया के कोस्पी और जापान के निक्की में 3.71 प्रतिशत तक की गिरावट रही। यूरोप के शेयर बाजार कारोबार के दौरान 4 प्रतिशत तक की गिरावट में चल रहे थे।

गुरुवार को अमेरिका के डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 1190.95 अंक गिरकर बंद हुआ। यह इसके इतिहास की सबसे बड़ी एक दिनी गिरावट है। इस बीच कच्चा तेल 3.38 प्रतिशत गिरकर 49.98 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। रुपया भी कारोबार के दौरान 55 पैसे गिरकर 72.16 रुपए प्रति डॉलर पर चल रहा था।
ये भी पढ़ें
Delhi Violence live update : दिल्ली हिंसा में अब तक 42 की मौत