सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Bombay Stock Exchange
Written By
Last Modified: गुरुवार, 12 सितम्बर 2019 (17:18 IST)

तेजी पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स 167 और निफ्टी 55 अंक उतरा

तेजी पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स 167 और निफ्टी 55 अंक उतरा - Bombay Stock Exchange
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर से मिले मिश्रित रुझानों के बीच घरेलू स्तर पर ऑटो, टेलीकॉम और एनर्जी जैसे अधिकांश बड़े समूहों में हुई बिकवाली से शेयर बाजार में लगातर 3 दिनों से जारी तेजी पर ब्रेक लग गया और गुरुवार को अंतिम चरण में मुनाफावसूली से यह गिरावट लेकर बंद हुआ।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 166.54 अंक गिरकर 37104.28 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 54.65 अंक उतरकर 11 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 10981.05 अंक पर रहा। बीएसई में छोटी और मझौली कंपनियों में विपरीत रुख देखा गया जहां मिडकैप 0.18 प्रतिशत उतरकर 13610.09 अंक पर और स्मॉलकैप 0.12 प्रतिशत चढ़कर 12907.67 अंक पर रहा।

बीएसई में अधिकांश समूह गिरावट में रहे जिसमें सबसे अधिक ऑटो समूह 1.92 प्रतिशत उतर गया। इसके बाद टेलीकॉम 1.68 प्रतिशत और एनर्जी 1.37 प्रतिशत भी शामिल है। बढ़त में मात्र 5 समूह रहे जिसमें सबसे अधिक वित्त में 0.35 प्रतिशत और बैंकिंग में 0.19 प्रतिशत शामिल है। बीएसई में कुल 2643 कंपनियों में कारोबार हुआ जिसमें से 1369 बढ़त में और 1110 गिरावट में रहे जबकि 164 में कोई बदलाव नहीं हुआ।

वैश्विक स्तर पर अमेरिकी बाजार हरे निशान में खुले जबकि यूरोपीय और एशियाई बाजार मिश्रित रहे। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.04 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 0.16 प्रतिशत, जापान का निक्की 0.75 प्रतिशत दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.84 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.75 प्रतिशत की बढ़त में रहे जबकि हांगकांग का हैंगसेंग 0.26 प्रतिशत उतर गया।
ये भी पढ़ें
IBPS Clerk Recruitment 2019 : बैंक में निकली बंपर वेकेंसियां, जानिए पूरी प्रक्रिया