रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Venus Williams
Written By
Last Modified: बुधवार, 6 सितम्बर 2017 (11:59 IST)

वीनस ने क्वितोवा को हराया, सेमीफाइनल में सामना स्टीफेंस से

वीनस ने क्वितोवा को हराया, सेमीफाइनल में सामना स्टीफेंस से - Venus Williams
न्यूयॉर्क। 7 बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन वीनस विलियम्स अमेरिकी ओपन के इतिहास में सेमीफाइनल में हारने वाली सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गईं जिसने 37 बरस की उम्र में 2 बार की विंबलडन चैंपियन पेत्रा क्वितोवा को 6-3, 3-6, 7-6 से हराया।
 
अमेरिका की नौवीं वरीयता प्राप्त वीनस का सामना 83वीं रैंकिंग वाली हमवतन स्लोएने स्टीफेंस से होगा। बाएं पैर में चोट के कारण 11 महीने कोर्ट से दूर रही स्टीफेंस ने लाटविया की 16वीं वरीयता प्राप्त अनास्तासिया सेवास्तोवा को 6-3, 3-6, 7-6 से हराया।
 
वीनस इस जीत के साथ जनवरी 2011 के बाद पहली बार शीर्ष 5 में पहुंच जाएंगी। वीनस मार्तिना नवरातिलोवा के बाद ग्रैंडस्लैम सेमीफाइनल में पहुंचने वाली सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गईं। वे इस साल ऑस्ट्रेलियाई ओपन और विंबलडन में उपविजेता रहीं और 2002 के बाद पहली बार 3 ग्रैडस्लैम फाइनल में पहुंच सकती हैं। अमेरिका की मेडिसन की और कोको वांडेरवेगे अगर जीत जाती हैं तो 1981 के बाद पहली बार सेमीफाइनल में सारे अमेरिकी होंगे।
 
पुरुष वर्ग में स्पेन के 12वीं वरीयता प्राप्त पाब्लो कारेनो बस्टा अर्जेंटीना के 29वीं वरीयता प्राप्त डिएगो शार्त्जमैन को 6-4, 6-4, 6-2 से हराया। अब उनका सामना दक्ष्रिण अफ्रीका के केविन एंडरसन और अमेरिका के सैम क्वेरी के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा, वहीं रोजर फेडरर और रफेल नडाल सेमीफाइनल में टक्कर से 1-1 जीत दूर हैं। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
रिश्वत देकर खरीदी गई थी रियो ओलंपिक की मेजबानी