सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Tokyo Olympics
Written By
Last Updated :टोकियो , बुधवार, 28 फ़रवरी 2018 (16:56 IST)

हिरण जैसी आंखों वाला सुपर हीरो टोकियो ओलंपिक का शुभंकर

हिरण जैसी आंखों वाला सुपर हीरो टोकियो ओलंपिक का शुभंकर - Tokyo Olympics
टोकियो। नीली धारियों, हिरण जैसी आंखों और नुकीले कान वाला सुपरहीरो टोकियो ओलंपिक 2020 का शुभंकर होगा जिसे जापान के स्कूली बच्चों ने चुना है।
 
 
अभी इस शुभंकर का नाम नहीं रखा गया है। इसका चयन देशभर के प्राथमिक स्कूल के बच्चों ने 3 दावेदारों में से चुना है। बच्चों ने ये विकल्प चुना, जो विशेष ताकतों वाला सुपरहीरो है। यह पत्थरों और हवा से बात कर सकता है और देखकर ही किसी भी चीज को हवा में उड़ा सकता है।
 
इसे 1 लाख से ज्यादा वोट मिले। पोकीमोन और हैलो किटी के देश जापान में शुभंकर को लेकर काफी क्रेज है। (भाषा)