शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Thomas Bach
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , शुक्रवार, 20 अप्रैल 2018 (16:01 IST)

थॉमस बाक ने बिन्द्रा और विजेन्दर को भेंट किए स्मृति चिन्ह

थॉमस बाक ने बिन्द्रा और विजेन्दर को भेंट किए स्मृति चिन्ह - Thomas Bach
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाक ने भारत के ओलंपिक पदक विजेता निशानेबाज अभिनव बिन्द्रा और मुक्केबाज विजेन्दर सिंह को स्मृति चिन्ह भेंट किए।
 
 
दूसरी बार भारत दौरे पर आए बाक के सम्मान में गुरुवार रात यहां रात्रिभोज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर, भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नरेन्द्र ध्रुव बत्रा और एशियाई ओलंपिक परिषद के अध्यक्ष शेख अहमद अल सबाह भी मौजूद थे।
 
आईओसी अध्यक्ष ने इस अवसर पर ओलंपिक स्वर्ण विजेता बिन्द्रा और कांस्य विजेता विजेन्दर को स्मृति चिन्ह भेंट किया। रात्रिभोज के समय भारत के कई पूर्व ओलंपियन और खिलाड़ी मौजूद थे।
 
बाक ने अपने दौरे के दौरान गुरुवार को खेलमंत्री से मुलाकात के अलावा आईओए के नवगठित कार्यकारी बोर्ड के सदस्यों से मुलाकात भी की। उन्होंने शाम को मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में फाइव ए साइड प्रदर्शनी हॉकी मैच भी देखा था। (वार्ता)