भारतीय फुटबॉल की बदहाली: AIFF के पतन की दशा बताती एक नई किताब
All India Football Federation : पिछले 24 महीनों में भारतीय फुटबॉल की दशा बद से बदतर हो गई है और हाल में आई एक नई किताब में अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) और उसके अध्यक्ष कल्याण चौबे के कथित तौर पर राह से भटक जाने का सिलसिलेवार ब्यौरा दिया गया है। भारतीय पुरुष टीम फीफा रैंकिंग में गिरकर 133वें स्थान पर आ गई है जो पिछले नौ साल में सबसे खराब रैंकिंग है। वहीं कुछ महीनों में शुरू होने वाली शीर्ष स्तरीय इंडियन सुपर लीग (ISL) का आगामी सत्र भी अधर में लटका हुआ है क्योंकि इसके आयोजक फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड (एफएसडीएल) और एआईएफएफ ने अभी तक मास्टर्स राइट्स एग्रीमेंट का नवीनीकरण नहीं किया है।
खेल पत्रकार जयदीप बासु ने अपनी किताब हू स्टोल माई फुटबॉल में चौबे (Kalyan Chaubey) के नेतृत्व में भारतीय फुटबॉल के प्रणालीगत पतन का अंदरूनी विवरण दिया है जिसमें वित्तीय कुप्रबंधन भी शामिल है।
बासु एआईएफएफ के मीडिया निदेशक के रूप में काम कर चुके हैं और संगठन में होने वाले विकास से अवगत रहे हैं, जिसका उन्होंने विस्तार से वर्णन किया है। (भाषा)