मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Table Tennis Player Jee Satyan
Written By
Last Modified: शनिवार, 6 अप्रैल 2019 (21:09 IST)

सत्यन ने टेबल टेनिस विश्व कप के लिए दावा किया मजबूत

सत्यन ने टेबल टेनिस विश्व कप के लिए दावा किया मजबूत - Table Tennis Player Jee Satyan
नई दिल्ली। भारत के सर्वोच्च रैंकिंग वाले टेबल टेनिस खिलाड़ी जी सत्यन ने विश्व रैंकिंग में 14वें नंबर पर काबिज़ हांगकांग के चुन टिंग वोंग को एशिया कप में हराकर विश्व कप के लिए अपनी दावेदारी मजबूत की है।

जापान के योकोहामा में आयोजित एशिया कप में हांगकांग के नंबर एक खिलाड़ी चुन टिंग वोंग को सत्यन ने पांचवें से आठवें स्थान के लिए स्थान निर्धारण मैच में शनिवार को 12-10, 10-12, 11-5, 11-6, 11-8 से हराकर चीन में अक्टूबर में होने वाले विश्व कप लिए अपनी दावेदारी मजबूत की।

हांगकांग के नंबर एक खिलाड़ी चुन टिंग वोंग को हराने के बाद सत्यन चीनी ताइपे के लिन युन जू से रविवार को पांचवें स्थान के लिए भिड़ेंगे। 17 वर्षीय बाएं हाथ के खिलाड़ी लिन युन जू सत्यन से सात रैंक आगे हैं और उन्होंने हाल में ओमान ओपन में टॉप सीड फलक मतायस को फाइनल में शिकस्त देकर अपना पहला एकल खिताब जीता था। सत्यन इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल तक पहुंचे थे।

एशिया कप में सत्यन को सुबह क्वार्टर फाइनल में दूसरी वरीयता प्राप्त चीन के मा लोंग से 5-11, 5-11, 11-6, 6-11, 3-11 से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन वह मौजूदा विश्व और ओलंपिक चैंपियन से एक गेम जीतने में कामयाब रहे थे। सत्यन हांगकांग के खिलाड़ी वोंग से कभी नहीं जीते हैं। सत्यन ने कहा, पूर्व नंबर एक खिलाड़ी के खिलाफ यह एक कड़ा मुकाबला था और मैंने वोंग को कड़ी टक्कर दी।
ये भी पढ़ें
अल्‍जारी जोसेफ के तूफान में उड़ा हैदराबाद, मुंबई को मिली 40 रन से जीत