शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Stan Wawrinka, Rotterdam Open
Written By
Last Modified: मंगलवार, 12 फ़रवरी 2019 (13:10 IST)

वावरिंका रोटरडम ओपन के अगले दौर में पहुंचे

वावरिंका रोटरडम ओपन के अगले दौर में पहुंचे - Stan Wawrinka, Rotterdam Open
रोटरडम। स्विटजरलैंड के स्टान वावरिंका ने बेनोइत पेरे को 7.6, 6.1 से हराकर रोटरडम ओपन के अगले दौर में प्रवेश कर लिया।
 
 
पहला सेट 45 मिनट तक चला लेकिन दूसरा सेट जीतने में वावरिंका को सिर्फ 26 मिनट लगे। अब उसका सामना मिलोस राओनिच या जर्मनी के फिलीप कोलश्रेइबर से होगा। 
 
अन्य मुकाबलों में इटली के आंद्रियास सेप्पी ने जर्मनी के पीटर जी को 7.6, 3.6, 6.2 से हराया। वहीं कजाखस्तान के मिखाइल कुकुशकिन ने नीदरलैंड के रोबिन हासे को 6.2, 7.6 से मात दी।
ये भी पढ़ें
रौद्रिगेज, मंधाना आईसीसी रैंकिंग में दूसरे और छठे स्थान पर