बुधवार, 23 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Serena, Vinus quits from ASB Classic
Written By
Last Modified: आकलैंड , शनिवार, 7 जनवरी 2017 (15:28 IST)

सेरेना-वीनस एएसबी क्लासिक से बाहर

Serena Williams
आकलैंड। सेरेना विलियम्स बुधवार को एएसबी टेनिस क्लासिक से हार गई थी जिससे वे  ऑस्ट्रेलियाई ओपन के लिए पर्याप्त मैच अभ्यास नहीं कर पाईं जबकि उनकी बड़ी बहन वीनस  चोटिल होने के कारण हट गईं।
 
शीर्ष वरीयता प्राप्त सेरेना अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में नाकाम रहीं और अमेरिका की 72वीं  वरीयता प्राप्त मैडिसन ब्रेंगल ने उन्हें 6-4, 6-7, 6-4 से हार गई थीं। 
 
उनकी बड़ी बहन वीनस दूसरे दौर के मैच से पहले हाथ में चोट के कारण हट गईं। अब ये दोनों  बहनें मेलबोर्न जाकर वहां साल के पहले ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट की तैयारी करेंगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
स्मिथ बोले, भारत में मिलेगी असली चुनौती