शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Steve Smith
Written By
Last Modified: शनिवार, 7 जनवरी 2017 (16:24 IST)

स्मिथ बोले, भारत में मिलेगी असली चुनौती

Steve Smith । स्मिथ बोले, भारत में मिलेगी असली चुनौती - Steve Smith
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने पाकिस्तान पर टेस्ट श्रृंखला में 3-0 से जीत के बाद स्वीकार किया कि उनकी टीम को असली चुनौती अगले महीने के भारत दौरे में मिलेगी, जहां उसे 4 टेस्ट मैच खेलने हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने 2004 से भारत में कोई टेस्ट मैच नहीं जीता और इस बीच उसे 7 मैचों में हार  का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बाद 2013 में भारत का दौरा किया था तब उसे श्रृंखला के चारों मैच में हार झेलनी पड़ी थी।
 
स्मिथ ने पाकिस्तान पर जीत के बाद कहा कि वह (भारत के खिलाफ) बेहद चुनौतीपूर्ण और  मुश्किल श्रृंखला होगी। हम इसको लेकर किसी तरह के मुगालते में नहीं हैं। वह बहुत कड़ी  श्रृंखला होगी और यदि हमें उन्हें चुनौती देनी है तो अपनी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलनी होगी।  भारतीय दौरा हमारे लिए असली चुनौती होगा और उससे खिलाड़ियों को काफी कुछ सीखने को मिलेगा। यदि उनकी टीम को भारत को कड़ी चुनौती देनी है तो उन्हें जल्द से जल्द परिस्थितियों से तालमेल बिठाना होगा। 
 
उन्होंने कहा कि हमारी टीम में कई नए खिलाड़ी हैं और इससे मदद मिलेगी लेकिन उन्हें  भारतीय परिस्थितियों में खेलने का भी अनुभव नहीं है और यह भी एक चुनौती है। वहां की  परिस्थितियां पूरी तरह से भिन्न हैं। वहां के विकेट पर खेलना ऑस्ट्रेलियाई विकेटों पर खेलने से  पूरी तरह भिन्न है। हमारे खिलाड़ियों को वहां सफल होने के लिए परिस्थितियों से जल्द से  जल्द तालमेल बिठाना होगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
लॉरेन बनीं ऑकलैंड क्लासिक चैंपियन