• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Russia Olympic
Written By
Last Modified: प्योंगचांग , गुरुवार, 1 फ़रवरी 2018 (15:40 IST)

रूस के 28 खिलाड़ियों पर लगा ओलंपिक प्रतिबंध हटा

रूस के 28 खिलाड़ियों पर लगा ओलंपिक प्रतिबंध हटा - Russia Olympic
प्योंगचांग। रूस के 28 खिलाड़ियों पर डोपिंग के कारण ओलंपिक में खेलने को लेकर लगा प्रतिबंध गुरुवार को हटा दिया गया जिससे रूस में डोपिंग को लेकर अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति की नीति विवादों के घेरे में आ गई।
 
अंतरराष्ट्रीय खेल पंचाट ने गुरुवार को कहा कि इस बात के पुख्ता सबूत नहीं हैं कि रूस के 28 पदकधारियों ने सोच्चि में 2014 खेलों में डोपिंगविरोधी नियम तोड़े। अब ये खिलाड़ी 9 फरवरी से यहां हो रहे खेलों में भाग ले सकेंगे।
 
आईओसी रूस के 169 खिलाड़ियों को तटस्थ झंडे तले खेलने का न्योता पहले ही दे चुका है। अब उसे इन खिलाड़ियों को भी भागीदारी की अनुमति देनी होगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
28 रूसी एथलीटों को बड़ी राहत, कैस ने हटाया बैन