रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Rishabh Mehta
Written By
Last Updated : सोमवार, 10 दिसंबर 2018 (19:39 IST)

ऋषभ मेहता बने वर्ल्ड जंपिंग चैलेंज के विजेता

ऋषभ मेहता बने वर्ल्ड जंपिंग चैलेंज के विजेता - Rishabh Mehta
बेंगलुरु। यूनाइटेड राइडर्स बार्न टीम के ऋषभ मेहता रविवार को यहां अंतरराष्ट्रीय घुड़सवारी महासंघ (एफईआई) के अंतर्गत हुई वर्ल्ड जम्पिंग चैलेंज प्रतियोगिता के विजेता बने।


ऋषभ ए वर्ग (1.20-1.30 मीटर) के विजेता रहे। यूनाइटेड राइडर्स बार्न टीम के ही प्रणय खरे बी वर्ग (1.10-1.20 मीटर) के विजेता रहे।

सी वर्ग (1.00 से 1.10 मीटर) में एम्बेसी अंतरराष्ट्रीय राइडिंग स्कूल के बसवराजू एस. ने बाजी मारी। इस प्रतियोगिता का आयोजन 30 नवंबर, 2 और 9 दिसंबर को हुआ।