गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Rishabh Mehta
Written By
Last Updated : सोमवार, 10 दिसंबर 2018 (19:39 IST)

ऋषभ मेहता बने वर्ल्ड जंपिंग चैलेंज के विजेता

Rishabh Mehta
बेंगलुरु। यूनाइटेड राइडर्स बार्न टीम के ऋषभ मेहता रविवार को यहां अंतरराष्ट्रीय घुड़सवारी महासंघ (एफईआई) के अंतर्गत हुई वर्ल्ड जम्पिंग चैलेंज प्रतियोगिता के विजेता बने।


ऋषभ ए वर्ग (1.20-1.30 मीटर) के विजेता रहे। यूनाइटेड राइडर्स बार्न टीम के ही प्रणय खरे बी वर्ग (1.10-1.20 मीटर) के विजेता रहे।

सी वर्ग (1.00 से 1.10 मीटर) में एम्बेसी अंतरराष्ट्रीय राइडिंग स्कूल के बसवराजू एस. ने बाजी मारी। इस प्रतियोगिता का आयोजन 30 नवंबर, 2 और 9 दिसंबर को हुआ।