राहुल भारद्वाज ने जीता कीनिया ओपन बैडमिंटन का खिताब
नई दिल्ली। भारतीय खिलाड़ी राहुल भारद्वाज ने नैरोबी में शनिवार को खेले गए कीनिया ओपन फ्यूचर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में हमवतन अमन फारोघ संजय को हराकर खिताब पर कब्जा किया।
क्वालीफाइंग दौर से मुख्य दौर में जगह बनाने वाले 18 साल के इस खिलाड़ी ने पहला गेम को गंवाने के बाद वापसी करते हुए इस रोचक मुकाबले को 21-23, 21-18, 21-18 से अपने नाम किया।
उन्होंने पिछले सप्ताह यूगांडा अंतरराष्ट्रीय खिताब भी जीता था।