• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. PV Sindhu defeats Saina
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , शनिवार, 1 अप्रैल 2017 (09:51 IST)

सायना को पस्त कर सिंधू सेमीफाइनल में

सायना को पस्त कर सिंधू सेमीफाइनल में - PV Sindhu defeats Saina
नई दिल्ली। रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता पीवी सिंधू ने पूर्व नंबर एक सायना नेहवाल को शुक्रवार को हाई वोल्टेज क्वार्टरफाइनल मुकाबले में 21-16, 22-20 से हराकर बीडब्ल्यूएफ मेटलाइफ योनेक्स सनराइज सुपर सीरीज इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।            
 
सिंधू और सायना के बीच मैच बेहद रोमांचक था और एक-एक अंक के लिए जबर्दस्त संघर्ष देखने को मिला। सिंधू और सायना दोनों ने ही कई बेहतरीन स्मैश लगाये, ड्राप शॉट खेल और नेट पर एक दूसरे को छकाने की पूरी कोशिश की।           
        
सायना के पास दूसरे गेम में 20-19 के स्कोर पर मैच को निर्णायक गेम में ले जाने का सुनहरा मौका था। लेकिन इसी समय दबाव में वह अपने सर्विस नेट पर मार बैठी और उनके हाथ से मौका निकल गया। सिंधू ने 20-20 की बराबरी के बाद लगातार दो अंक लेकर 22-20 से दूसरा गेम जीता और 47 मिनट में मैच समाप्त कर दिया। (वार्ता)
                   
 
ये भी पढ़ें
फेडरर ने किर्गियोस को हराया, फाइनल में नडाल से भिड़ंत