रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Pro Kabaddi League
Written By
Last Modified: गुरुवार, 12 अक्टूबर 2017 (22:34 IST)

पी योद्धा ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 53-32 से हराया

पी योद्धा ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 53-32 से हराया - Pro Kabaddi League
जयपुर। रिषांक देवाडिगा ने इतिहास रखते हुए 28 अंक जुटाए, जिससे यूपी योद्धा ने प्रो कबड्डी लीग मैच में आज यहां जयपुर पिंक पैंथर्स को 53-32 से हरा दिया।
 
देवाडिगा ने किसी प्रो कबड्डी लीग मैच में रेडर द्वारा सर्वाधिक अंक का रिकॉर्ड बनाया। यूपी योद्धा ने मौजूदा सत्र में सर्वाधिक अंक जुटाने का रिकॉर्ड भी बनाया।
 
इस हार के बाद जयपुर की टीम 21 मैचों में 51 अंक के साथ जोन बी में पांचवें स्थान पर बरकार है। यूपी योद्धा की टीम 20 मैचों में 59 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है और उसका सुपर प्ले ऑॅफ के लिए क्वालीफाई करना लगभग तय है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
अमेरिका को हराकर कोलंबिया प्री क्वार्टर फाइनल में