गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Premier Kabaddi League
Written By

पारले इंडो इंटरनेशनल प्रीमियर कबड्डी लीग के पहले सीजन में दिल्ली ने हासिल की चौथी जीत, चेन्नई को पटका

Premier Kabaddi League। पारले इंडो इंटरनेशनल प्रीमियर कबड्डी लीग के पहले सीजन में दिल्ली ने हासिल की चौथी जीत, चेन्नई को पटका - Premier Kabaddi League
पुणे। दिलेर दिल्ली ने अपना विजय अभियान जारी रखते हुए पारले इंडो इंटरनेशनल प्रीमियर कबड्डी लीग (आईपीकेएल) के पहले सीजन में रविवार रात चेन्नई चैलेंजर्स को 49-37 से मात देकर लगातार चौथी जीत दर्ज की।
 
बालेवाड़ी स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स में खेले गए इस रोमांचक मैच में दिल्ली ने चेन्नई को अपने से बेहतर होने के ज्यादा मौके नहीं दिए। तीसरे क्वार्टर में दिल्ली 35-32 की बढ़त के 7 क्वार्टर का अंत करने में सफल रही। चौथा क्वार्टर पूरी तरह से दिल्ली के नाम रहा, जहां उसने 14 अंक लिए जबकि चेन्नई सिर्फ 5 अंक ही ले पाई।
 
एक अन्य मुकाबले में अंतिम 2 क्वार्टर में शानदार प्रदर्शन करते हुए पुडुचेरी प्रीडेटर्स ने बेंगलुरु राइनोज को 40-31 से हरा दिया। पुडुचेरी की 4 मैचों में यह दूसरी जीत है जबकि बेंगलुरु को 4 मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा है।
 
उधर मेजबान पुणे प्राइड ने वेंकटेश (16 अंक) और अमरजीत सिंह (13 अंक) के शानदार खेल की बदौलत हरियाणा को 56-41 के अंतर से हराते हुए जोन 'ए' की अंक तालिका के शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत की। हरियाणा के लिए सतनाम सिंह ने 14 और मोहित जाखड़ ने 7 अंक बटोरे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
भारतीय महिला हॉकी टीम ने कोरिया को 2-1 से हराया, सविता ने किया शानदार प्रदर्शन