गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Pragnanda registers consecutive wins in Crypto Cup
Written By
Last Modified: बुधवार, 17 अगस्त 2022 (15:58 IST)

1 दिन में 2 जीत अर्जित करके प्रज्ञानानंदा ने किया कमाल

1 दिन में 2 जीत अर्जित करके प्रज्ञानानंदा ने किया कमाल - Pragnanda registers consecutive wins in Crypto Cup
मियामी: भारत के युवा ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा ने एफटीएक्स क्रिप्टो कप में शानदार प्रदर्शन बरकरार रखते हुए दूसरे दौर में नीदरलैंड के अनीश गिरी को 2.5 . 1.5 से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की।

इससे पहले प्रज्ञानानंदा ने शीर्ष वरीयता प्राप्त जूनियर अलीरजा फिरोजा को हराया था। सत्रह बरस के भारतीय खिलाड़ी ने चौथे और आखिरी गेम में अहम जीत दर्ज की और गिरी की यह लगातार दूसरी हार थी।

हाल ही में महाबलीपुरम में हुए शतरंज ओलंपियाड में कांस्य पदक जीतने वाली भारत बी टीम के अहम सदस्य प्रज्ञानानंदा ने चौथे गेम में 81 चालों में जीत दर्ज की जबकि पहले तीन गेम ड्रॉ रहे थे।

प्रज्ञानानंदा और दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन अब छह अंक लेकर शीर्ष पर हैं। कार्लसन ने हैंस नीमैन को 3 . 1 से मात दी।अब प्रज्ञानानंदा का सामना कार्लसन से होगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
अगले 5 सालों तक भारत पाकिस्तान के द्विपक्षीय सीरीज में आमने सामने होने के आसार नहीं