शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Polo Test
Written By
Last Updated : शनिवार, 29 दिसंबर 2018 (20:18 IST)

अर्जेंटीना ऑल स्टार ने ला पेगासस इंडिया को पोलो टेस्ट में 13-10 से हराया

अर्जेंटीना ऑल स्टार ने ला पेगासस इंडिया को पोलो टेस्ट में 13-10 से हराया - Polo Test
जोधपुर। अर्जेंटीना ऑल स्टार टीम ने शनिवार को पहले पोलो टेस्ट में ला पेगासस इंडिया टीम को नजदीकी मुकाबले में 13-10 से हराकर 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
 
 
जोधपुर पोलो मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 6 चक्कर के इस मुकाबले में पहले चक्कर की समाप्ति पर बढ़त बनाई थी लेकिन मेहमान टीम ने वापसी करते हुए अंत में जीत अपने नाम की। अर्जेंटीना की तरफ से 16 साल के उभरते स्टार इग्नेसियो आर्बेलबाईड 6 गोल के साथ स्टार साबित हुए जबकि भारतीय टीम की तरफ से ध्रुव पाल गोदारा ने 4 गोल किए।
 
इस पोलो सीरीज के शेष 2 टेस्ट 5 तथा 12 जनवरी को दिल्ली के जयपुर पोलो मैदान में खेले जाएंगे। अर्जेंटीना टीम इसके अलावा गुरुग्राम में 11 जनवरी को एम्बेसेडर कप प्रदर्शनी मैच भी खेलेगी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
पंत ने तम्हाने और किरमानी के रिकॉर्ड की बराबरी की