मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. World cup Hockey
Written By
Last Updated : मंगलवार, 4 दिसंबर 2018 (00:53 IST)

ओलंपिक चैंपियन अर्जेंटीना ने न्यूजीलैंड को 3-0 से हराया

ओलंपिक चैंपियन अर्जेंटीना ने न्यूजीलैंड को 3-0 से हराया - World cup Hockey
भुवनेश्वर। ओलंपिक चैंपियन अर्जेंटीना ने उम्मीदों पर खरा उतरते हुए सोमवार को यहां न्यूजीलैंड को 3-0 से हराकर पुरुष हॉकी विश्व का क्वार्टर फाइनल में सीधे क्वालीफाई करने की ओर कदम बढ़ाए।
 
 
अर्जेंटीना की टीम मैच के दौरान हावी रही और गोल करने के अधिक मौके बनाए। टीम की ओर से अगस्टिन मजिली (23वें मिनट), लुकास विला (41वें मिनट) और लुकास मार्टिनेज (55वें मिनट) ने गोल दागे जिससे टीम कलिंग स्टेडियम में पूल 'ए' के मैच में 3 अंक हासिल करने में सफल रही।
 
अर्जेंटीना की टीम 2 मैचों में 2 जीत से 6 अंक के साथ पूल 'ए' में शीर्ष पर चल रही है। न्यूजीलैंड की टीम 2 मैचों में 3 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। स्पेन और फ्रांस का 1-1 अंक है। अर्जेंटीना ने इससे पहले स्पेन को 4-3 से हराया था जबकि न्यूजीलैंड ने अपने पहले मैच में फ्रांस को 2-1 से शिकस्त दी थी। पूल के अपने अंतिम मैच में 6 दिसंबर को अर्जेंटीना का सामना दुनिया की 20वें नंबर की टीम फ्रांस से होगी जबकि इसी दिन न्यूजीलैंड की टीम स्पेन के खिलाफ खेलेगी।
 
अर्जेंटीना ने मैच की तेज शुरुआत की और उसे 5वें मिनट में ही पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन टीम इसका फायदा उठाने में नाकाम रही। पहले क्वार्टर में इसके अलावा कोई बड़ा मौका नहीं बना। दूसरे क्वार्टर के पहले ही मिनट में अर्जेंटीना की टीम बढ़त हासिल करने के करीब पहुंची लेकिन लुकास विला के प्रयास को गोलकीपर रिचर्ड जायस से नाकाम कर दिया।
 
न्यूजीलैंड को 18वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर के रूप में गोल करने का पहला मौका मिला लेकिन केन रसेल के ड्रैगफ्लिक को अर्जेंटीना के गोलकीपर युआन विवाल्डी ने रोक दिया। मध्यांत से 7 मिनट पहले माजिली ने टूर्नामेंट का अपना तीसरा गोल दागकर अर्जेंटीना को बढ़त दिलाई।
 
अर्जेंटीना ने मध्यांतर के बाद भी दबदबा बनाए रखा। टीम को तीसरे क्वार्टर के पहले 5 मिनट में 2 पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन ड्रैग फ्लिकर पेइलाट एक बार फिर गोल करने में नाकाम रहे। विला ने हालांकि 41वें मिनट में न्यूजीलैंड के कप्तान ब्लेयर टेरेंट की गलती का फायदा उठाकर अर्जेंटीना की ओर से दूसरा गोल दागा।
 
न्यूजीलैंड ने 2 गोल से पिछड़ने के बाद चौथे और अंतिम क्वार्टर में वापसी की कोशिश की। टीम को अपना दूसरा पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन यह भी बर्बाद गया। मैच खत्म होने से 5 मिनट पहले अर्जेंटीना को चौथे पेनल्टी कॉर्नर मिला जिससे मार्टिनेज ने रिबाउंड पर गोल में बदलकर टीम की 3-0 से जीत सुनिश्चत की। 
ये भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलिया में 1000 रन बनाते ही भारतीय कप्तान विराट कोहली इन दिग्गजों की श्रेणी में होंगे शामिल