गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. कोरोना के खौफ से दुनिया की नंबर 1 खिलाड़ी ऐश बार्टी अमेरिकी ओपन से हटीं
Written By
Last Updated : गुरुवार, 30 जुलाई 2020 (12:04 IST)

कोरोना के खौफ से दुनिया की नंबर 1 खिलाड़ी ऐश बार्टी अमेरिकी ओपन से हटीं

Ash Barty | कोरोना के खौफ से दुनिया की नंबर 1 खिलाड़ी ऐश बार्टी अमेरिकी ओपन से हटीं
ब्रिसबेन। दुनिया की नंबर 1 महिला टेनिस खिलाड़ी ऐश बार्टी अमेरिकी ओपन से हट गई हैं, क्योंकि वे कोरोनावायरस महामारी के बीच यात्रा करके जोखिम नहीं उठाना चाहतीं। 24 साल की ऑस्ट्रेलियाई बार्टी वैश्विक स्वास्थ्य संकट के कारण न्यूयॉर्क में 31 अगस्त से 13 सितंबर तक होने वाले ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट से हटने वाली अब तक की सबसे हाईप्रोफाइल खिलाड़ी हैं।
 
बार्टी ने गुरुवार को एसोसिएटेड प्रेस को ई-मेल से भेजे बयान में कहा कि मेरी टीम और मैंने फैसला किया है कि हम वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन और अमेरिकी ओपन के लिए इस साल यात्रा नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि मुझे ये दोनों प्रतियोगिताएं पसंद हैं इसलिए यह मुश्किल फैसला था। लेकिन कोविड-19 के कारण अब भी काफी जोखिम है और मैं अपनी टीम और स्वयं को इस स्थिति में डालने को लेकर सहज नहीं हूं। बार्टी ने अब तक फैसला नहीं किया है कि वे पिछले साल जीते फ्रेंच ओपन खिताब का बचाव करेंगी या नहीं? (भाषा)
ये भी पढ़ें
डीजल की कीमत में भारी गिरावट, दिल्ली सरकार ने घटाया वैट