रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Neymar injured
Written By
Last Modified: पेरिस , मंगलवार, 27 फ़रवरी 2018 (10:38 IST)

नेमार चोटिल, रीयाल के खिलाफ खेलना संदिग्ध

नेमार चोटिल, रीयाल के खिलाफ खेलना संदिग्ध - Neymar injured
पेरिस। पेरिस सेंट जर्मेन के स्टार खिलाड़ी नेमार के टखने और पैर में चोट है जिसके कारण उनका रीयाल मैड्रिड के खिलाफ चैंपियन्स लीग मैच में खेलना संदिग्ध है। नेमार को रविवार को मार्सेले के खिलाफ जीत के दौरान स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाना पड़ा था।
 
पिछले साल रिकार्ड करार में बार्सीलोना छोड़कर पीएसजी से जुड़ने वाले ब्राजील के फुटबाल स्टार नेमार का रीयाल के खिलाफ छह मार्च को पार्क डेस प्रिंसेस में अंतिम 16 के दूसरे चरण के मैच में खेलना संदिग्ध है।
 
पीएसजी की टीम को स्पेन में पहले चरण में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था और अब नेमार की चोट से उसे झटका लगा है। पीएसजी ने हालांकि यह नहीं बताया है कि यह 26 वर्षीय खिलाड़ी कितने समय तक बाहर रहेगा। (भाषा)
चित्र सौजन्य : फाइल फोटो 
ये भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद संन्यास लेंगे मोर्कल