बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Neymar
Written By
Last Modified: शनिवार, 12 अगस्त 2017 (10:11 IST)

नेमार को पीएसजी में पदार्पण की अनुमति

नेमार को पीएसजी में पदार्पण की अनुमति - Neymar
पेरिस। ब्राजील के फॉरवर्ड नेमार को फ्रेंच फुटबॉल महासंघ (एफएफएफ) ने उनके नए क्लब पेरिस सेंट जर्मेन के लिए लीग वन में पदार्पण करने की अनुमति मिल गई है।
 
फुटबॉल संघ ने पुष्टि की कि उसे स्पेनिश क्लब बार्सिलोना से नेमार का ट्रांसफर सर्टिफिकेट प्राप्त हो गया है। क्लब ने कहा कि एफएफएफ इस बात की पुष्टि करता है कि उसे नेमार जूनियर के ट्रांसफर का आरएफईएफ से सर्टिफिकेट मिल गया है।
 
पीएसजी ने 26.13 करोड़ डॉलर की विश्व रिकॉर्ड रकम खर्च कर बार्सिलोना के खिलाड़ी नेमार को अपने क्लब में शामिल किया है लेकिन गत सप्ताह रजिस्ट्रेशन की कार्रवाई में देरी के कारण नेमार का लीग वन में पदार्पण करना मुश्किल हो गया था। पीएसजी ने एमियंस के खिलाफ 2-0 की जीत के साथ अपने सत्र की विजयी शुरुआत की है और वह रविवार को एन एवांट गुइंगैंप रवाना होगी। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
तेरह की उम्र में किया कमाल, छह गेंद में चटकाए छह विकेट