• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Neeraj separated himself after returning from Turkey
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 20 मार्च 2020 (16:44 IST)

तुर्की से लौटने के बाद नीरज ने खुद को अलग किया

तुर्की से लौटने के बाद नीरज ने खुद को अलग किया - Neeraj separated himself after returning from Turkey
नई दिल्ली। तुर्की में अभ्यास से लौटने के बाद स्टार भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा को भारतीय खेल प्राधिकरण ने एनआईएस पटियाला में अलग थलग रहने को कहा है। 
 
टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके चोपड़ा को साइ ने उनके होस्टल रूम में ही रहने को कहा है। उन्हें दूसरे खिलाड़ियों से दूर रहने को कहा गया है। वह बुधवार को ही तुर्की से लौटे हैं। 
 
ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके भालाफेंक खिलाड़ी शिवपाल सिंह एनआईएस पटियाला से जा चुके हैं और अपने घर पर हैं। एनआईएस पटियाला के एक सूत्र ने कहा, ‘साइ ने कहा है कि नीरज को यहां रहना है तो 14 दिन दूसरों से बिल्कुल अलग रहना होगा। उन्हें और रोहित यादव को अलग कमरे दिए गए हैं। उनके होस्टल रूम के पास ही पुराना जिम भी है।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘शिवपाल और विपिन कासना ने घर पर रहने का विकल्प चुना। दोनों दक्षिण अफ्रीका से आए थे।’ सूत्र ने कहा, ‘हवाई अड्डे पर सभी की जांच की गई थी। एनआईएस पहुंचने पर साइ ने कहा कि सभी खिलाड़ी और कोच 14 दिन अलग थलग रहेंगे। एएफआई ने कहा कि उनकी पूरी जांच की गई है लेकिन साइ ने इस पर जोर दिया।’
ये भी पढ़ें
भारतीय बैडमिंटन संघ ने कोविड-19 के चलते कार्यालय बंद किया, घर से काम करेंगे कर्मचारी