• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. MP State table tennis team
Written By
Last Updated : सोमवार, 30 जनवरी 2017 (19:46 IST)

प्रशांत और अनुषा को मध्यप्रदेश टेबल टेनिस टीम की कमान

प्रशांत और अनुषा को मध्यप्रदेश टेबल टेनिस टीम की कमान - MP State table tennis team
इंदौर। गुड़गांव में 31 जनवरी से 5 फरवरी तक आयोजित 78वीं राष्ट्रीय पुरुष व महिला टेबल टेनिस चैम्पियनशिप के लिए प्रशांत अहेर (इंदौर) को पुरुष एवं अनुषा कुटुंबले (इंदौर) को महिला टीम की कमान सौंपी गई है। 
 
मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन के सचिव शरद गोयल ने बताया कि मप्र टेबल टेनिस संगठन के चेयरमैन ओम सोनी की अध्यक्षता में गठित नरेन्द्र कौशिक, श्रीमती रिंकु आचार्य, प्रमोद गंगराड़े, आरसी मौर्या की चयन समिति ने स्पर्धा के लिए टीमों की घोषणा की। 
 
मध्यप्रदेश टेबल टेनिस टीम में प्रशांत अहेर इंदौर (कप्तान), रोहन जोशी (इंदौर), इमरान कुरैशी (आरबीआई), सुजय चतुर्वेदी (ग्वालियर) साईल वड़वेकर (इंदौर) शामिल किए गए हैं।

महिला टीम का प्रतिनिधित्व अनुषा कुटुंबले इंदौर (कप्तान), हिमानी चतुर्वेदी (ग्वालियर), साधना सिंह (ग्वालियर), अरु वैष्णव (नरसिंहपुर), स्वस्तिका घोष (इंदौर) करेंगी।  टीम के प्रशि‍क्षक शरद गोयल और प्रबंधक प्रमोद गंगराड़े (भारतीय जीवन बीमा निगम) रहेंगे।
ये भी पढ़ें
शाहिद अफरीदी बना रहे है यह योजना