• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shahid Afridi, Pakistan cricketer,
Written By
Last Modified: कराची , सोमवार, 30 जनवरी 2017 (21:47 IST)

शाहिद अफरीदी बना रहे है यह योजना

Shahid Afridi
कराची। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान शाहिद अफरीदी ने संकेत दिए कि उनका अंतरराष्ट्रीय करियर लगभग खत्म हो गया है और साथ ही कहा कि वे अब फ्रीलांस क्रिकेटर बनना चाहते हैं और दुनिया भर की विभिन्न लीग में खेलने का लुत्फ उठाना चाहते हैं।
यहां कराची विश्वविद्यालय परिसर में समारोह के दौरान अफरीदी ने कहा कि मैं जितना क्रिकेट खेलना चाहता था खेल चुका हूं और अब मैं लीग में खेलने पर ध्यान लगाना चाहता हूं और इसका लुत्फ उठाना चाहता हूं। हालांकि इस तरह की अटकलें हैं कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अफरीदी को विदाई मैच का मौका दे सकता है, लेकिन इस क्रिकेटर ने आज लगभग स्वीकार कर लिया कि वे देश के लिए अपना अंतिम मैच खेल चुके हैं। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
बांग्लादेश के खिलाफ चुने जा सकते हैं पार्थिव और साहा