बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Mohan Bagan Ileg
Written By
Last Modified: कोलकाता , बुधवार, 3 जनवरी 2018 (12:31 IST)

मोहन बागान के कोच संजय सेन ने इस्तीफा दिया

Mohan Bagan
कोलकाता। मोहन बागान के कोच संजय सेन ने यहां आईलीग में अपनी टीम के घरेलू मैच में चेन्नई सिटी एफसी से 1-2 से शिकस्त मिलने के बाद इस्तीफा दे दिया।

मोहन बगान के लिए सात मैचों में यह पहली हार थी, इससे पहले टीम ने लगातार तीन मैच ड्रॉ खेला था। टीम की हार के बाद दर्शकों ने मैदान में उत्पात मचाना शुरू कर दिया।

वे मैदान में बोतलें और दूसरे समान फेंकने लगे। सेन ने कहा कि घरेलू मैचों में तीन ड्रॉ और एक हार के बाद मैं मानसिक तौर पर टीम में नहीं बने रह सकता हूं। हम घरेलू मैदान पर हारे, मैंने पहले ही सोचा था कि अगर आज हारे तो इस्तीफा दे दूंगा। सेन दिसंबर 2014 में टीम के साथ जुड़े थे और 2014-15 सत्र में उन्होंने टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी।  (भाषा)
ये भी पढ़ें
मैक्सवेल, वेड ऑस्ट्रेलिया की वन-डे टीम से बाहर