गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Marin Silich
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 28 दिसंबर 2018 (22:23 IST)

क्रोएशियाई खिलाड़ी सिलिच टाटा ओपन महाराष्ट्र टेनिस टूर्नामेंट से हटे

Marin Silich
पुणे। विश्व के 7वें नंबर के खिलाड़ी क्रोएशिया के मारिन सिलिच 31 दिसंबर से 5 जनवरी तक होने वाले टाटा ओपन महाराष्ट्र टेनिस टूर्नामेंट से हट गए हैं।
 
 
सिलिच ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए अपने फैसले की जानकारी दी। सिलिच ने कहा कि मुझे यह बताते हुए अफसोस हो रहा है कि मैं टाटा ओपन से हट रहा हूं। मैं इसके लिए अपने प्रशंसकों और आयोजकों से माफी मांगता हूं।
 
उन्होंने कहा कि मैं अपनी वापसी का इंतजार कर रहा था लेकिन सत्र की समाप्ति पर मेरे घुटने का दर्द बढ़ गया है। मैं शत-प्रतिशत फिट नहीं हूं इसलिए मैं इस टूर्नामेंट में नहीं उतरूंगा। मैं ऑस्ट्रेलिया में खेलने का इंतजार करूंगा। 
ये भी पढ़ें
INDvsAUS : मेलबर्न टेस्ट में भारत जीत से महज 2 विकेट दूर...