महाराष्ट्र ओपन में चुनौती पेश करने उतरेंगे दिग्गज टेनिस स्टार
पुणे। विश्व के 7वें नंबर के खिलाड़ी और पूर्व यूएस ओपन चैंपियन मारिन सिलिच तथा गत चैंपियन जाइल्स साइमन टाटा ओपन महाराष्ट्र के दूसरे सत्र में अपनी चुनौती पेश करने उतरेंगे।
महालुंगे बेलवाड़ी स्टेडियम में आयोजित होने वाले टाटा ओपन महाराष्ट्र टूर्नामेंट में टेनिस प्रशंसक विश्व के शीर्ष 50 रैंकिंग के खिलाड़ियों को देख पाएंगे जिनमें 6ठी रैंकिंग के दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी केविन एंडरसन, 7वीं रैंकिंग के क्रोएशियाई खिलाड़ी सिलिच, 25वीं रैंकिंग के कोरियाई खिलाड़ी हियोन चुंग, विश्व के 30वीं रैंकिंग के फ्रांस के जाइल्स साइमन, 45वीं रैंकिंग के ट्यूनीशिया के मालेक जजीरी अपनी चुनौती पेश करेंगे।
गत चैंपियन साइमन को अपने खिताब का बचाव करने के लिए इस बार कई बड़े खिलाड़ियों से चुनौती मिलेगी जिसमें पहली बार एटीपी फाइनल्स में पहुंचे एंडरसन, सिलिच अहम होंगे। महाराष्ट्र ओपन के पिछले सत्र में 33 वर्षीय जाइल्स को सेमीफाइनल में सिलिस जबकि फाइनल में एंडरसन से भिड़ना पड़ा था। साइमन ने युगल में हमवतन पिएरे ह्यूज हर्बट के साथ युगल खिताब भी जीता था।
टूर्नामेंट निदेशक प्रशांत सुतार ने कहा कि सिलिच, साइमन, एंडरसन और पिएरे की टूर्नामेंट में वापसी से साफ हो गया है कि ये खिलाड़ी इस टूर्नामेंट को कितना पसंद करते हैं और यहां खिताब के लिए चुनौती पेश करना चाहते हैं। महाराष्ट्र ओपन में 15 देशों मोलडोवा, सर्बिया, दक्षिण अफ्रीका, स्पेन, कोरिया, बेलारूस, रूस, लात्विया, पोलैंड, उज्बेकिस्तान, बेल्जियम, ट्श्नीशिया, अमेरिका, फ्रांस, चेक गणराज्य शामिल हैं।