मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Lothar Matthaus, Germany
Written By
Last Updated : सोमवार, 3 दिसंबर 2018 (20:04 IST)

भारत दौरे पर आएंगे जर्मनी के विश्व कप विजेता कप्तान मथायस

भारत दौरे पर आएंगे जर्मनी के विश्व कप विजेता कप्तान मथायस - Lothar Matthaus, Germany
मुंबई। जर्मनी के विश्व कप फुटबॉल विजेता कप्तान लोथार मथायस मंगलवार से 3 दिवसीय प्रचार दौरे पर भारत आएंगे और इस दौरान इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के कुछ मैच भी देखेंगे।
 
 
सोमवार को यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार 1982 से 1998 के बीच लगातार 5 विश्व कप में हिस्सा लेने वाला जर्मनी और एफसी बायर्न म्यूनिख का यह दिग्गज खिलाड़ी बुंदेसलीगा लीजेंड्स टूर के हिस्से के तौर पर देश का दौरा करेगा जिसका उद्देश्य भारतीय प्रशंसकों को जर्मन फुटबॉल टीम से जोड़ना है।
 
जर्मनी ने 1990 में मथायस की कप्तानी में विश्व खिताब जीता था और यह दिग्गज फुटबॉलर पहली बार भारत दौरे पर आ रहा है और इस दौरान उनके फुटबॉल से जुड़ी कई परियोजनाओं का दौरा करने की उम्मीद है। उनके 4 दिसंबर को कोच्चि जबकि 6 दिसंबर को मुंबई में आईएसएल मैच देखने का भी कार्यक्रम है।
 
विज्ञप्ति के अनुसार यूरोप का साल का पूर्व सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर भारतीय फुटबॉल जगत के कई हितधारकों से भी मुलाकात करेगा जिसमें बुंदेसलीगा का मीडिया साझेदार स्टार स्पोर्ट्स भी शामिल है। बुंदेसलीगा ट्रॉफी भी मथायस के साथ आएगी और दर्शक कोच्चि और मुंबई में इसका दीदार कर पाएंगे। 
ये भी पढ़ें
लातिन अमेरिकी और कैरेबियाई देशों के राजनयिकों ने खेला फुटबॉल मैच