सोमवार, 2 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Lionel Messi, European Golden Shoe Award
Written By
Last Modified: सोमवार, 29 मई 2017 (19:22 IST)

लियोनल मैसी ने जीता 'यूरोपियन गोल्डन शू'

लियोनल मैसी ने जीता 'यूरोपियन गोल्डन शू' - Lionel Messi, European Golden Shoe Award
मैड्रिड। बार्सिलोना के स्टार स्ट्राइकर लियोनल मैसी को इस सत्र में स्पेनिश लीग में उनके 37 गोल के धमाकेदार प्रदर्शन के लिए रिकॉर्ड चौथी बार 'यूरोपियन गोल्डन शू' से नवाज़ा गया है जिसके बाद वे रियाल मैड्रिड के क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बराबर पहुंच गए हैं।
       
यूरोप में शीर्ष डिवीजन की राष्ट्रीय लीग में सर्वाधिक गोल करने वाले फुटबॉलर को हर वर्ष 'गोल्डन शू' सम्मान से नवाजा जाता है। अर्जेंटीना के स्ट्राइकर अब तालिका में 74 अंकों के साथ स्पोर्टिंग लिस्बन के बास दोस्त से छह अंक आगे हैं जिनके इस सत्र में 34 गोल हैं। मैसी ने चावेस के खिलाफ अपने आखिरी मैच में हैट्रिक लगाने वाले बास को आखिरी समय में पछाड़ दिया। 
       
बोरूस डोर्टमंड के पिएरे एमेरिक ऑबामियांग बूंदेसलीगा में 31 गोल के साथ तालिका में तीसरे नंबर पर रहे। इस सत्र में सर्वाधिक गोल के मामले में बायर्न म्युनिख के राबर्ट लेवानदोवस्की चौथे, टोटेनहम हॉटस्पर के हैरी केन, एएस रोमा के एडिन जेको और बार्सिलोना के लुईस सुआरेज एक समान अंक लेकर संयुक्त पांचवें स्थान पर रहे हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
नजमा हेपतुल्ला बनीं 'जामिया मिलिया' की चांसलर