कड़े मुकाबले में लिन डैन से हारे लक्ष्य, साई प्रणीत और समीर जीते
आकलैंड। भारत के उभरते हुए खिलाड़ियों में शामिल लक्ष्य सेन को आकलैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप में गुरुवार को यहां महान खिलाड़ी लिन डैन को कड़ी चुनौती पेश करने के बावजूद हार का सामना करना पड़ा। सत्रह साल के लक्ष्य ने दो बार के ओलंपिक चैंपियन के खिलाफ पहला गेम जीता, लेकिन चीन के खिलाड़ी ने अपने अनुभव की बदौलत बाकी दो गेम जीतकर तीन गेम में जीत दर्ज की।
लक्ष्य ने मैच के बाद ट्वीट किया, महान लिन डैन के खिलाफ शानदार मुकाबला... अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया। महसूस किया कि मुझे अब भी लंबा रास्ता तय करना है। प्रकाश पादुकोण बैडमिंटन अकादमी के सभी कोचों, ओजीक्यू और साइ का उनके समर्थन के लिए आभारी हूं। तीसरे वरीय बी साई प्रणीत और समीर वर्मा ने हालांकि सीधे गेम में जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
साई प्रणीत ने मलेशिया के डेरेन ल्यू को 21-18, 21-7 से हराया, जबकि पांचवें वरीय समीर वर्मा ने हांगकांग के च्युक युई ली को 21-17, 21-19 से शिकस्त दी। दूसरे दौर के ही एक अन्य मुकाबले में अजय जयराम को कोरिया के क्वांग ही हियो के खिलाफ 21-15, 20-22, 6-21 से हार झेलनी पड़ी। मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी की पांचवीं वरीय जोड़ी ने पुरुष युगल में पाकिन कुना-अनुवित और नथापत तृंकाजी की थाईलैंड की जोड़ी को 21-9, 21-12 से हराया।
महिला युगल में मेघना जक्कमपुडी और पूर्विशा एस राम की जोड़ी को दूसरे दौर में डेला देस्तियारा हैरिस और रिज्की अमेलिया प्रदीप्त की इंडोनेशिया की शीर्ष वरीय जोड़ी के खिलाफ 5-21, 6-21 से हार गई। शिवम शर्मा और पूर्विशा तथा रोहन कपूर और कूहु गर्ग की भारत की मिश्रित युगल जोड़ियों को भी हार का सामना करना पड़ा। (भाषा)