लेवांटे ने 7 मिनट के अंदर 3 गोल कर बार्सिलोना को चौंकाया
वेलेंशिया। लियोनेल मेस्सी के गोल से बढ़त हासिल करने के बाद भी बार्सिलोना को लेवांटे ने 7 मिनट के अंदर 3 गोल कर ला लीगा (स्पेन की शीर्ष घरेलू लीग) के मुकाबले में 3-1 से जीत दर्ज कर चौंका दिया।
मेस्सी ने मैच के 38वें मिनट में पेनल्टी को गोल में बदल कर बार्सिलोना का खाता खोला। पहले हाफ में टीम इस बढ़त को बरकरार रखने में सफल रही।
मैच के दूसरे हाफ में जोस कैपाना और बोरजा मायोराल ने क्रमश: 61वें और 63वें मिनट में गोलकर लेवांटे को 2-1 की बढ़त दिला दी। इसके 5 मिनट के बाद नेमांजा राडोजा ने टीम के लिए तीसरा गोल किया। बार्सिलोना के लिए लगातार 7 जीत के बाद यह पहली हार है।