गुरुवार, 10 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Jeev Milkha Singh
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 17 फ़रवरी 2015 (20:33 IST)

आक्रामक गोल्फ खेलना चाहते हैं जीव मिल्खा‍ सिंह

जीव मिल्खा सिंह
नई दिल्ली। जीव मिल्खा सिंह इस हफ्ते हीरो इंडिया ओपन में आक्रामक और बेपरवाह होकर खेल चाहते हैं।
 
इस सीनियर गोल्फर ने हालांकि कहा कि दिल्ली गोल्फ क्लब में सातवें और 14वां होल गोल्फरों के लिए बड़ी चुनौती हो सकते हैं।
दो बार एशियाई टूर पर नंबर एक रहे जीवन ने स्कॉटलैंड, सिंगापुर, चीन और ऑस्ट्रिया के राष्ट्रीय ओपन जीते हैं लेकिन अब तक वह इंडिया ओपन का खिताब नहीं जीत पाए हैं।
 
इंडिया ओपन 2008 में चौथे स्थान पर रहे जीव ने कहा, ‘मैं ब्रेक देने के बाद अपने राष्ट्रीय ओपन में खेल रहा हूं। इस गोल्फ कोर्स से काफी इतिहास जुड़ा है। मैं यहां पिछली बार 2012 में पैनासोनिक ओपन के दौरान खेला था। मैं यहां वापस आकर रोमांचित हूं।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘मैं इस हफ्ते बेपरवाह होकर खेलना चाहता हूं। मैं दोबारा शुरुआत करना चाहता हूं और आक्रामक रहना चाहता हूं। मेरे दिमाग में कोई लक्ष्य नहीं है लेकिन मुझे लगता है कि इस बार 10 या 12 अंडर विजयी स्कोर होगा। सातवां और 14वां होल गोल्फरों के लिए बड़ी चुनौती पेश करेंगे क्योंकि 14वां होल अब पार पांच होल नहीं है।’ (भाषा)