• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Indian Hockey Team, PHF
Written By
Last Updated : सोमवार, 30 जनवरी 2017 (17:20 IST)

हॉकी इंडिया ने की पीएचएफ से माफी की मांग

हॉकी इंडिया ने की पीएचएफ से माफी की मांग - Indian Hockey Team, PHF
नई दिल्ली। हॉकी इंडिया ने कड़ा कदम उठाते हुए सोमवार को स्पष्ट किया कि वह पाकिस्तान के साथ तब तक कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलेगा, जब तक कि देश का महासंघ 2014 चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान अपने खिलाड़ियों के गैर पेशेवर व्यवहार के लिए बिना शर्त लिखित माफी नहीं सौंपता।
पाकिस्तान हॉकी महासंघ (पीएचएफ) के सचिव शाहबाज अहमद ने हाल में आरोप लगाया था कि भुवनेश्वर में चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल के दौरान हुई घटना के कारण पिछले साल लखनऊ में हुए जूनियर विश्व कप में उनकी टीम को भाग लेने से रोक दिया गया था।
 
पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला जीतने के बाद अपनी टी शर्ट निकाल दी थी और दर्शकों की ओर अश्लील इशारे किए थे। हालांकि हॉकी इंडिया ने कहा कि पाकिस्तान के विश्व कप में नहीं भाग लेने का एकमात्र कारण उनकी वीसा के लिए देर से आवेदन करना था।
 
हॉकी इंडिया ने बयान में कहा कि पाकिस्तान हॉकी महासंघ अपनी टीम के लिए टूर्नामेंट के शुरू होने से 60 पहले वीजा का आवेदन करने में असफल रहा था, जो भारत सरकार की अनुमति के लिए जरूरी समयसीमा है। पाकिस्तान हॉकी महासंघ वीसा के आवेदन को सौंपने की समयसीमा का पालन करने में असफल रहा था इसलिए हॉकी इंडिया को दोषी नहीं ठहराया जा सकता। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पूर्व कैग अध्यक्ष विनोद राय अब चलाएंगे बीसीसीआई