शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Grigor Dimitrov David Goffin
Written By
Last Modified: लंदन , सोमवार, 20 नवंबर 2017 (11:14 IST)

दिमित्रोव ने गोफिन को हराकर एटीपी फाइनल्स जीता

दिमित्रोव ने गोफिन को हराकर एटीपी फाइनल्स जीता - Grigor Dimitrov David Goffin
लंदन। बेल्जियम के ग्रिगोर दिमित्रोव ने डेविड गोफिन को 7-5, 4-6, 6-3 से हराकर एटीपी फाइनल्स जीत लिया और वह 1998 के बाद पदार्पण वर्ष में खिताब जीतने वाले पहले खिलाड़ी हो गए। फाइनल में बुल्गारिया के छठी वरीयता प्राप्त दिमित्रोव ने अपने करियर का सबसे बड़ा मैच जीता।

वे अब रफेल नडाल और रोजर फेडरर के बाद रैंकिंग में तीसरे स्थान पर आ जाएंगे। टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार क्वालीफाई करने वाले दो खिलाड़ियों ने फाइनल खेला। आखिरी बार क्वालीफायर के तौर पर खिताब जीतने वाले एलेक्स कोरेत्जा थे जिन्होंने 1998 में खिताब जीता था।
ये भी पढ़ें
भारत और श्रीलंका के बीच कोलकाता टेस्ट मैच ड्रॉ