• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Garbain Mugruja Pan Pacific
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 22 सितम्बर 2017 (23:02 IST)

मुगुरूजा पैन पैसिफिक सेमीफाइनल में

मुगुरूजा पैन पैसिफिक सेमीफाइनल में - Garbain Mugruja Pan Pacific
टोक्यो। विश्व की नंबर एक खिलाड़ी स्पेन की गरबाइन मुगुरूजा ने विजई लय बरकरार रखते हुए पैन पैसिफिक टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
        
मुगुरूजा ने महिला एकल क्वार्टर फाइनल में कैरोलीन गार्सिया को 6-2, 6-4 से मात दी। 23 साल की विंबलडन चैंपियन को विश्व में 20वें नंबर की फ्रांसीसी खिलाड़ी के खिलाफ जीतने में खास मेहनत नहीं करनी पड़ी और उन्होंने एक घंटे 20 मिनट में ही मुकाबला निपटा दिया।  
        
मुगुरूजा ने पहले सेट के शुरुआत में ही गार्सिया की सर्विस ब्रेक करते हुए 2-1 की बढ़त बनाई और दूसरे सेट में भी गार्सिया की सर्विस बेकार की। 2016 फ्रेंच ओपन चैंपियन का सेमीफाइनल में गत चैंपियन कैरोलीन वोज्नियाकी या स्लोवाकिया की डोमिनिका सिबुलकोवा से मुकाबला होगा। 
       
इससे पहले जर्मनी की एंजेलिक केर्बर ने पूर्व नंबर एक कैरोलीना प्लिस्कोवा को 7-6, 7-5 से हराया और अब वह अगले मैच में अनास्तासिया पावल्यूचेनकोवा से मुकाबला करेंगी। केर्बर 2014 में यहां सेमीफाइनल तक पहुंची थीं। रूस की पावल्यूचेनकोवा ने एक अन्य चेक खिलाड़ी बारबोरा स्ट्राइकोवा को 5-7, 6-3, 6-1 से हराकर सेमीफाइनल का टिकट कटाया। (वार्ता)