• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. French Open, Rohan Bopanna
Written By
Last Modified: बुधवार, 7 जून 2017 (21:47 IST)

फ्रेंच ओपन : बोपन्ना पहले ग्रैंड स्लैम खिताब से एक कदम दूर

फ्रेंच ओपन : बोपन्ना पहले ग्रैंड स्लैम खिताब से एक कदम दूर - French Open, Rohan Bopanna
पेरिस। भारत के शीर्ष पुरूष युगल खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और गैबरिएला डाबरोवस्की की जोड़ी ने बुधवार को फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के मिश्रित युगल फाइनल में प्रवेश कर लिया। अब यह जोड़ी खिताब से महज एक कदम दूर है। 
 
टूर्नामेंट में सातवीं सीड बोपन्ना और उनकी कनाडाई जोड़ीदार डाबरोवस्की ने सेमीफाइनल में तीसरी सीड फ्रांस के एडवर्ड  रोजर वेसेलिन और चेक गणराज्य की आंद्रिया लावाकोवा को 7-5 6-3 से पराजित किया और पहली बार फ्रेंच ओपन के फाइनल में जगह बनाई। बोपन्ना और डाबरोवस्की ने यह मुक़ाबला एक घंटे चार मिनट में जीता। विजेता जोड़ी ने मैच में पांच ऐस लगाए और विपक्षी की तीन बार सर्विस तोड़ी।
        
बोपन्ना दूसरी बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे हैं। उन्होंने सात साल के लम्बे अंतराल के बाद किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई है। वह इससे पहले 2010 में अमेरिकी ओपन के पुरुष युगल के फाइनल में पहुंचे थे। बोपन्ना इस साल के शुरू में ऑस्ट्रेलियन ओपन के मिश्रित युगल के क्वार्टर फाइनल तक भी पहुंचे थे।
ये भी पढ़ें
जोकोविच फ्रेंच ओपन में उलटफेर के शिकार