• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. French Open 2018 Simona Halep
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 8 जून 2018 (00:32 IST)

फ्रेंच ओपन में हालेप और स्टीफंस के बीच खिताबी मुकाबला

फ्रेंच ओपन में हालेप और स्टीफंस के बीच खिताबी मुकाबला - French Open 2018 Simona Halep
पेरिस। विश्व की नंबर एक खिलाड़ी रोमानिया की सिमोना हालेप ने स्पेन की गरबाइन मुगुरुजा को गुरूवार को लगातार सेटों में 6-1, 6-4 से हराकर तीसरी बार फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया, जहां उनका सामना यूएस ओपन चैंपियन अमेरिका की स्लोएन स्टीफंस से होगा।

10वीं सीड स्लोएन स्टीफंस ने महिला वर्ग के दूसरे सेमीफाइनल में हमवतन और 13 वीं सीड मैडिसन कीज को एक घंटे 17 मिनट में 6-4 6-4 से हराया।  स्टीफंस ने गत वर्ष कीज को हराकर यूएस ओपन का खिताब जीता था और इस बार उन्होंने कीज को फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में शिकस्त दे दी।

हालेप और स्टीफंस के फाइनल में पहुंचने से फ्रेंच ओपन को इस बार नयी चैंपियन मिलना तय हो गया है। टॉप सीड हालेप ने तीसरी सीड और 2016 की चैंपियन मुगुरुजा से यह मुकाबला एक घंटे 32 मिनट में जीता।

हालेप ने जहां पहला सेट 5-0 की बढ़त बनाने के बाद 37 मिनट में जीता वहीं दूसरे सेट में उन्हें संघर्ष करना पड़ा। हालेप ने दूसरा सेट 55 मिनट में जीता और फाइनल में पहुंचने के बाद वह अपने पहले ग्रैंड स्लेम खिताब से एक कदम दूर रह गयी हैं। 26 वर्षीय हालेप पिछले वर्ष यहां फाइनल में हार गई थीं।

दो बार फ्रेंच ओपन में उप विजेता रही हालेप का यह चौथा ग्रैंड स्लेम फाइनल है। मौजूदा विम्बलडन चैंपियन मुगुरुजा ने सेमीफाइनल में पहुंचने तक कोई सेट नहीं गंवाया था लेकिन सेमीफाइनल में उन्हें लगातार सेटों में हार का सामना करना पड़ा। हालेप ने इस जीत के साथ मुगुरुजा के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 2-3 कर लिया है।

हालेप को 2014 में रूस की मरिया शारापोवा से और गत वर्ष जेलेना ओस्तापेंको से हार का सामना करना पड़ा था। वह जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में कैरोलिन वोज़्नियाकी से तीन सेटों में हार गई थीं। रोमानियाई खिलाड़ी ने इस जीत और फाइनल में पहुंचने के साथ ही नंबर वन रैंकिंग पर अपना कब्ज़ा सुनिश्चित कर लिया है। हालेप ने मैच में 16 विनर्स लगाए और छह बार मुगुरुजा की सर्विस तोड़ी। मुगुरुजा ने 14 विनर्स लगाए लेकिन 31 बेजां भूलें भी की जो उन्हें अंत में भारी पड़ गई। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
FIFA WC 2018 : ब्राजील में फुटबॉल जूनून नहीं, ज़िन्दगी से भी बढ़कर है