शनिवार, 19 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Doubles Badminton Tournament
Written By
Last Updated : बुधवार, 6 मार्च 2019 (14:57 IST)

राजेश, विपुल व अभिषेक को युगल बैडमिंटन में दोहरी सफलता

Badminton tournaments
इंदौर। अभय प्रशाल स्‍पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित ईट्रा क्लब युगल बैडमिंटन स्पर्धा में रोमांचक फाइनल मुकाबले खेले गए। प्रतियोगिता में राजेश, विपुल व अभिषेक को दोहरी सफलता मिली।

75 से कम आयु वर्ग में अभिषेक अग्रवाल-विपुल बिंदल ने कपिल अजमेरा-अजय गोयल को 2-0 से, 75 से 90 आयु वर्ग में राजेश अग्रवाल-विपुल बिंदल ने अतुल खंडेलवाल-प्रवीण माहेश्वरी को 2-0 से, 90 से अधिक आयु वर्ग में राजेश अग्रवाल-अभिषेक अग्रवाल ने विपुल बिंदल-मुरारी शर्मा को 2-0 से, मिश्रित युगल में कपिल अजमेरा-शेसा देशपांडे ने संदीप जैन-रिशिका जैन को 2-0 से हराकर खिताबी सफलता अर्जित की।

स्पर्धा का पुरस्कार वितरण विनय छजलानी व मप्र ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष ओम सोनी के आतिथ्य में हुआ। इस अवसर पर वरिष्ठ बैडमिंटन प्रशिक्षक किशन ओझा, श्रीमती सुनीता छजलानी और नीलेश वेद विशेष रूप से उपस्थित थे।

अतिथियों का स्वागत समीर मारू, हेमंत शाह, राजेश अग्रवाल, रोहित दलाल, विपुन शाह, डॉ. अपूर्व चौधरी, दिव्या दलाल ने किया। कार्यक्रम का संचालन रितेश छाजेड़ ने किया तथा आभार अभिषेक अग्रवाल ने माना।
ये भी पढ़ें
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 में जॉनी बेयरस्टो ने इंग्लैंड को दिलाई रोमांचक जीत