रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Deepika Kumari World Cup Archery
Written By
Last Modified: रोम , रविवार, 3 सितम्बर 2017 (20:51 IST)

विश्व कप फाइनल के पहले दौर में बाहर हुईं दीपिका

विश्व कप फाइनल के पहले दौर में बाहर हुईं दीपिका - Deepika Kumari World Cup Archery
रोम। चार बार की रजत पदक विजेता दीपिका कुमारी आज तीरंदाजी विश्व कप फाइनल के पहले दौर में चीनी ताइपे की तान या-तिंग से सीधे सेट में हारकर बाहर हो गई।
 
विश्व कप फाइनल में पहुंचने वाली एकमात्र भारतीय दीपिका शुरू से ही बेरंग दिखी और स्टेडियो डेई मार्मी में हुए मुकाबले में या-तिंग से सीधे सेटों में 0-6 से हार गई। या-तिंग ने दीपिका को पिछले साल ओलंपिक के प्री-क्वार्टर फाइनल में भी हराया था।
 
विश्व रैंकिंग में पूर्व में शीर्ष पर रह चुकी दीपिका ने इस साल हुए चार विश्व कप में से दो के क्वार्टरफाइनल में पहुंचकर आठ तीरंदाजों के फाइनल में जगह पक्की की थी।
 
ओलंपिक कांस्य पदक विजेता या-तांग ने पहले सेट में दो परफेक्ट 10 के साथ 29 का स्कोर बनाया जबकि दीपिका 8, 9 और 10 के साथ 27 अंक ही जुटा पाईं। पहले सेट में पिछड़ने के बाद दीपिका वापसी नहीं कर सकीं। दूसरे और तीसरे सेट में भी या-तांग ने क्रमश: परफेक्ट 30 और 28 अंक बनाए जिससे दीपिका पार नहीं पा सकी। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
पांचवें एक दिवसीय मैच के हाईलाइट्‍स