मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India Srilanka fifth ODI
Written By
Last Updated :कोलंबो , रविवार, 3 सितम्बर 2017 (23:43 IST)

पांचवें एक दिवसीय मैच के हाईलाइट्‍स

पांचवें एक दिवसीय मैच के हाईलाइट्‍स - India Srilanka fifth ODI
कोलंबो। भारत ने पांचवें और अंतिम एक दिवसीय मैच में श्रीलंका को 6 विकेट से हराकर सीरीज पर 50 से कब्जा जमाया। श्रीलंका ने 49.4 ओवर में 238 रनों पर सिमटी। जवाब में भारत ने 46.3 ओवर में चार विकेट पर 239 रन बनाकर जीत दर्ज की। मैच के हाईलाइट्‍स... 

मैच का स्कोरकार्ड
* भारत ने 5-0 से जीती श्रृंखला
* भारत ने  46.1 ओवर में 4 विकेट खोकर बनाए 237 रन 
* भारत ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराया 
* भारत को 23 गेंदों पर 2 रन की जरूरत 
* केदार जाधव 63 रन बनाकर आउट 
* भारत का चौथा विकेट गिरा 

* कोहली ने 107 गेंदों पर बनाए 100
* कोहली का शानदार शतक

 भारत को जीत चाहिए 57 गेंदों पर 28 रन
* केदार जाधव ने 52 गेंदों पर बनाए 50 रन 
* केदार जाधव का अर्द्धशतक  
 
 भारत को जीत के लिए 17 ओवर में चाहिए 74 रन

* 33 ओवर में भारत का स्कोर 3 विकेट खोकर 165 रन 
* विराट कोहली 76 और केदार जाधव 26 
 

भारत को तीसरा झटका.. मनीष पांडे आउट
* मनीष पांडे ने अधूरे मन से छक्का लगाने की कोशिश की
* पुष्प कुमारा की गेंद पर मनीष को थरंगा ने आसानी से लपका
* मनीष पांडे ने 36 रन बनाए
* 25.2 ओवर में भारत का स्कोर 3 विकेट खोकर 128 रन 
 
* विराट कोहली का नाबाद अर्द्धशतक
* विराट ने 4 चौकों की मदद से 53 गेंदों पर 53 रन बनाए
* 22.1 ओवर में भारत का स्कोर 2 विकेट खोकर 112 रन 
 
* 15 ओवर में भारत का स्कोर 2 विकेट खोकर 74 रन
* मनीष पांडे 16 और विराट कोहली 31 रन पर नाबाद
* भारत को जीत के लिए 165 रनों की आवश्यकता है
 
भारत ने दूसरा विकेट गंवाया, रोहित शर्मा आउट...
* फर्नांडो ने रोहित शर्मा (16) को पुष्पकुमारा के हाथों कैच आउट करवाया
* 7.3 ओवर में भारत का स्कोर 2 विकेट खोकर 29 रन 
 
भारत को पहला झटका...रहाणे आउट
* पांचवे ओवर में भारत को पहला झटका मलिंगा ने दिया 
* अजिंक्य रहाणे जब 5 रन पर थे, त‍ब मलिंगा की गेंद पर उनका कैच मुनावीरा ने लपका
*  4.4 ओवर में भारत का स्कोर 1 विकेट खोकर 17 रन 
श्रीलंका की टीम 49.4 ओवर में 238 रनों पर सिमटी
* भारत को जीत के लिए मिला 239 रनों का लक्ष्य
* भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार 42 देकर पांच विकेट लिए
* श्रीलंका का अंतिम विकेट लसित मलिंगा के रूप में पैवेलियन लौटा
* मलिंगा (2) को भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर केएल राहुल ने लपका 
 
श्रीलंका का नौंवा विकेट पैवेलियन लौटा
* श्रीवर्धना (18) को भुवनेश्वर की गेंद पर शार्दुल ठाकुर ने लपका
* श्रीलंका ने 47.1 ओवर में 228 रन ही बनाए हैं 
 
श्रीलंका ने आठवां विकेट गंवाया
* पुष्पकुमारा (8) को बुमराह ने बोल्ड किया
* 46.5 ओवर में श्रीलंका का स्कोर 8 विकेट खोकर 228 रन 

* श्रीलंका का स्कोर 45 ओवरों के बाद 7 विकेट खोकर 212 रन
* धोनी ने 301 मैच में 100 स्टंपिंग की
* धनंजय को चहल की गेंद पर धोनी ने स्टंपिंग किया 
* श्रीलंका सातवां विकेट गिरा 
* विंदु 9 रन बनाकर आउट 
* श्रीलंका का छठा विकेट गिरा
* मैथ्यू  55 रन बनाकर आउट 
* श्रीलंका का पांचवां विकेट गिरा
 
* श्रीलंका का चौथा विकेट गिरा
* थिरिमाने आउट 67 रन बनाकर आउट
* भुवनेश्वर कुमार ने लिया थिरिमाने का विकेट
* थिरिमाने ने 83 गेंदों पर बनाए 50 रन
* थिरिमाने का अर्द्धशतक * श्रीलंका का स्कोर 20.2 ओवर में 114 रन।
* लाहिरू थिरीमाने और एंजेलो मैथ्यूज में चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी।
* श्रीलंका का स्कोर 9.2 ओवर में 63 रन।
* थरंगा ने मात्र 34 गेंद पर ठोंके 48 रन। 
 
* श्रीलंका को बड़ा झटका, तेज बल्लेबाजी कर रहे कप्तान थरंगा भी बुमराह की गेंद पर आउट।
* इस समय श्रीलंका का स्कोर 6.2 ओवर में 2 विकेट पर 40 रन था। 
* भुवनेश्वर ने भारत को दिलाई दूसरी सफलता, मुनवीरा 4 रन बनाकर आउट।
* श्रीलंका का पहला विकेट गिरा, भवनेश्वर ने डिकवाले (2) को अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया।
* कप्तान विराट कोहली ने टीम में चार बदलाव किए हैं।
 
* भारतीय टीम में लोकेश राहुल, हार्दिक पांड्या तथा शिखर धवन बाहर बैठाए गए हैं जबकि अजिंक्या रहाणे, केदार जाधव, भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल को मौका दिया गया है। 
* श्रीलंका की टीम में एक बदलाव, उपुल थरंगा टीम में शामिल।
* भारत को श्रंखला में अपराजेय बढ़त।